संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स टीम दूसरे नंबर से चूक गई. राजस्थान बनाम कोलकात के बीच गुवाहाटी में खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. राजस्थान की टीम अब एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से भिड़ेगी. यह मुकाबला 22 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें– T20 World Cup में भारत के लिए खतरा बनेगी PAK टीम! दिग्गज ने बताई सबसे बड़ी वजह
नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स रद्द हुए मैच के साथ आईपीएल के लीग मुकाबले खत्म हो गए. बारिश की वजह से आईपीएल का 70वां लीग मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया. आईपीएल प्लेऑफ के लाइनअप तय हो गए हैं. अब प्लेऑफ राउंड शुरू होगा. इसकी शुरुआत केकेआर बनाम हैदराबाद सनराइजर्स के बीच क्वालीफायर 1 से शुरू होगा जो अहमदाबाद में 21 मई को खेला जाएगा. राजस्थान बनाम बैंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मैच भी इसी वेन्यू पर होगा.
शुरुआत में लंबे समय तक प्वॉइंट टेबल में अपना दबदबा बनाने वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का लीग स्टेज में अभियान 4 हार के साथ खत्म हुआ. गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स जीत दर्ज करना चाहती थी लेकिन बारिश ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया. कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने 14 मैचों में 20 अंक के साथ लीग स्टेज में अंकतालिका में पहले नंबर पर रहीं वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 17 अंक लेकर दूसरे नंबर पर रहा.
ये भी पढ़ें– जो शुभमन गिल के साथ हुआ उसका शिकार विराट कोहली ना बन जाएं, सामने आई बड़ी मुश्किल, टूट सकता है सपना
दूसरे नंबर पर जगह बनाने से चूका राजस्थान
राजस्थान रॉयल्स भी 17 अंक हासिल करने में सफल रहा लेकिन नेट रनरेट के आधार पर वह क्वालीफायर 1 में जगह बनाने से चूक गया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने नाटकीय अंदाज में वापसी करते हुए चौथा स्थान हासिल किया. आरसीबी ने सीएसके को नेटरन रेट के आधार पर पीछे छोड़कर चौथा स्थान पाया.
ये भी पढ़ें– विराट कोहली के 5 रिकॉर्ड, जिनके तले दब गई एमएस धोनी की सीएसके, 5 साल में तीसरी बार हुई प्लेऑफ से बाहर
आईपीएल 2024 प्लेऑफ शेड्यूल
केकेआर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच क्वालीफायर 1 खेला जाएगा. यह मुकाबला 21 मई को अहमदाबाद में होगा वहीं 22 मई को एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से होगा. ये मैच भी अहमदाबाद में ही खेला जाएगा. क्वालीफायर 2 मैच 21 मई को खेला जाएगा. यह मुकाबला क्वालीफायर 1 की हारने वाली टीम और एलिमिनेटर की विजेता टीम से होगा. चेन्नई में यह मुकाबला खेला जाएगा. फाइनल मैच 26 मई को क्वालीाफायर 1 की विजेता और क्वालीफायर 2 की विजेता टीम से होगा. फाइनल मैच चेन्नई में खेला जाएगा.