एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ न्यूयॉर्क की अदालत में केस चल रहा है. इस मामले में उनके बेहद करीबी रहे माइकल कोहेन बेहद अहम गवाह है. हालांकि अब कोहेन के इस कबूलनामे से यह पूरा पलटने की आशंका है.
न्यूयॉर्क. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स मामले में बुरी तरह घिरे हुए हैं. ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने इस पॉर्न स्टार से संबंध बनाए और फिर पैसे देर मुंह बंद कराया. इस मामले में ट्रंप के खिलाफ न्यूयॉर्क की अदालत में केस चल रहा है, जहां माइकल कोहेन ने सोमवार को बयान दर्ज कराया. कोहेन को ट्रंप का बेहद करीबी माना जाता है. ट्रंप का वकील बनने से पहले वह उनकी रियल एस्टेट कंपनी में ऊंचे ओहदे पर थे. कहा जाता है कि कोहने ट्रंप के सारे राज जानता है और उसी ने स्टॉर्मी डेनियल्स तक पैसे पहुंचाए थे. हालांकि कोर्ट में उसने कुछ ऐसे इल्जाम कबूल लिए, जिससे पूरा केस ही पलट सकता है.
ये भी पढ़ें– Ebrahim Raisi Death News: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत, विदेश मंत्री की भी गई जान
डोनाल्ड ट्रंप के फिक्सर रहे माइकल कोहेन ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने ‘खुद की मदद’ के रूप में ट्रंप की कंपनी से पैसे चुराए थे. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ चल रहे इस मामले में कोहेन सबसे अहम गवाह है. हालांकि अब उनका यह कबूलनामा उनकी विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचा सकती है.
ये भी पढ़ें– ऋषि सुनक ने तो कमाल कर दिया, साल भर में हो गए इतने मालामाल, किंग चार्ल्स को भी छोड़ दिया पीछे
कोहेन ने कहा कि उन्हें ट्रंप की कंपनी की तरफ एक तकनीकी कंपनी को 50 हजार डॉलर देने थे, लेकिन उन्होंने इसमें से 20 हजार उस कंपनी को कैश में दिए और बाकी का 30 हजार डॉलर अपने पास रख लिया. दरअसल कोहेन ने बताया कि उसने पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को मुंह बंद करने के लिए अपनी जेब से 130,000 डॉलर दिए था. हालांकि इसके बाद उसे ट्रंप ऑर्गनाइजेशन की तरफ से बोनस के नाम पर बस एक लाख डॉलर दिए गए. ऐसे में उसने अपने बकाया पैसे इस तरह रख लिए.
ये भी पढ़ें– North Korea: किम जोंग उन ने दिया परमाणु शक्ति बढाने का आदेश, क्या है उत्तर कोरिया का प्लान?
ट्रंप के खिलाफ चल रहे इस मुकदमे में माइकल कोहेन अभियोजन पक्ष के सबसे अहम गवाह हैं, जो जूरी को यह यकीन दिलाने चाहता है कि ट्रंप ने डेनियल्स को किए गए पेमेंट को छुपाकर कानून तोड़ा है. हालांकि कोर्ट में अब कोहने का यह कबूलनामा उन्हें एक झूठे शख्स और अपराधी की तरह पेश करता है. ऐसे में जूरी को उनकी गवाही पर यकीन दिलाना अभियोजन पक्ष के लिए खासा मुश्किल माना जा रहा है.