All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Mutual Fund: 15000 रु की SIP से बेटी बन जाएगी करोड़पति, इतना लगेगा समय

Mutual Fund SIP: रिटेल निवेशकों के बीच डायवर्सिफिकेशन के साथ निवेश करने की अप्रोच बढ़ रही है। जो लोग नौकरी की शुरुआत कर रहे हैं वे फाइनेंशियल तौर पर स्वतंत्र बनना चाहते हैं या लॉन्ग टर्म में अपने बड़े टार्गेट पूरा करना चाहते हैं। इन टार्गेट में बच्चों की शिक्षा और शादी भी शामिल है।

ये भी पढ़ें– Post Office की इस स्‍कीम में करने जा रहे हैं निवेश तो इन 4 बातों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज

यदि आप बच्चों के लिए निवेश करने तो म्यूचुअल फंड अच्छा ऑप्शन हो सकता है। लॉन्ग टर्म में आप म्यूचुअल फंड एसआईपी से अपनी बेटी को करोड़पति बना सकते हैं। हर महीने 15000 हजार रु की एसआईपी से कुछ साल में एक करोड़ रु का फंड तैयार हो जाएगा।

कितने साल लगेंगे

म्यूचुअल फंड आम तौर पर लॉन्ग टर्म में एवरेज 12 फीसदी का रिटर्न देते हैं। यदि आप हर महीने 15000 रु की एसआईपी करें और आपको 12 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 17 साल में आपके पास 1 करोड़ रु का फंड तैयार हो जाएगा। मगर ध्यान रहे कि यह 12 फीसदी अनुमानित रिटर्न है, जो कि कम या ज्यादा भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें– SBI Mutual Fund ने लॉन्च किया पहला एक्टिव ऑटो फंड, क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए?

टोटल कितना होगा निवेश

17 साल में हर महीने 15000 रु की एसआईपी से टोटल 30.60 लाख रु का निवेश होगा, जबकि 12 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से आपकी रिटर्न राशि 69.58 लाख रु होगी और 17 साल बाद 1 करोड़ रु का फंड बन जाएगा।

इन स्कीमों ने दिया 10 साल में 12 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड – डायरेक्ट प्लान – ग्रोथ : 27.77 फीसदी

क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड – डायरेक्ट प्लान – ग्रोथ : 26.32 फीसदी

एक्सिस स्मॉल कैप फंड – डायरेक्ट प्लान – ग्रोथ : 23.91 फीसदी

ये भी पढ़ें– RD में हर महीने जमा करते हैं 10,000 रुपये, तो स्कीम पूरी होने पर कितना होगा मुनाफा? समझ लें पूरा कैलकुलेशन

क्वांट लार्ज एंड मिड कैप फंड – डायरेक्ट प्लान – ग्रोथ : 23.50 फीसदी

मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड – डायरेक्ट प्लान – ग्रोथ : 23.46 फीसदी

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top