Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26 से 28 मई तक गर्म हवाएं चलने की संभावना है, जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में 27 और 28 मई को गर्म हवाएं चलेंगी. राजस्थान में 24 से 28 मई तक गंभीर लू चलने की संभावना है, साथ ही पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी इस अवधि के दौरान इन स्थितियों का अनुभव होने की संभावना है.
Aaj Ka Mausam: देश के कई हिस्सों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. राजस्थान के फलोदी में शनिवार को तापमान 50 तक पहुंच गया. हालांकि देश के दक्षिणी राज्यों में मूसलाधर बारिश हो रही है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक जैसे कई दक्षिणी राज्यों के लिए 28 मई तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. वहीं जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ के कुछ इलाकों में 28 मई तक लू चलने की संभावना है. इसी अवधि के दौरान गुजरात राज्य में भी ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें:- Hero FinCorp पर RBI ने लगाया ₹3.1 लाख का जुर्माना, कंपनी ने क्या की चूक
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26 से 28 मई तक गर्म हवाएं चलने की संभावना है, जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में 27 और 28 मई को गर्म हवाएं चलेंगी. राजस्थान में 24 से 28 मई तक गंभीर लू चलने की संभावना है, साथ ही पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी इस अवधि के दौरान इन स्थितियों का अनुभव होने की संभावना है. पश्चिमी मध्य प्रदेश में 24 से 26 मई तक और दिल्ली में 28 मई तक लू चल सकती है.
दिल्ली का मौसम
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां भीषण गर्मी पड़ रही है. IMD ने फिलहाल कोई राहत की खबर नहीं दी है. दिल्ली में रविवार से सूरज के तेवर और तल्ख होंगे. आज तापमान 48 तक जा सकता है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए लू का रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे में कई इलाकों में भीषण लू चलने का अनुमान है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. दोपहर के समय धूल भरी आंधी चलने के साथ 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा चल सकती है.
ये भी पढ़ें:- UP Police Constable Re-exam Date: यहां जारी होगी री-एग्जाम की डेट, देखें लेटेस्ट अपडेट्स
तूफान रेमल का क्या है हाल
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने ‘लो प्रेशर सिस्टम’ ने हवाओं को चक्रवाती तूफान में बदल दिया है. यह तूफान रेमल है. इस चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ का केंद्र खेपुपारा से लगभग 360 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और सागर द्वीप से 350 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में है. IMD ने कहा कि तूफान के रविवार को और तीव्र होकर भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है.
अगले 24 घंटे का मौसम
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटे में गंगीय पश्चिम बंगाल में मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. 25 से 27 मई के बीच पश्चिम बंगाल और ओडिशा तट पर समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब हो सकती है समुद्र में ऊंची लहरें हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है.
ये भी पढ़ें:- Elon Musk का चौंकाने वाला दावा, यूजर्स का डेटा हर रात एक्सपोर्ट करता है Whatsapp
होटल आंध्र प्रदेश, दक्षिण तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार के पूर्वी हिस्सों और झारखंड में हल्की से मध्यम वर्षा संभव है. उत्तराखंड के दक्षिणी छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा, विदर्भ, मराठवाड़ा और रायलसीमा के हिस्सों में हल्की बारिश संभव है. राजस्थान में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की स्थिति हो सकती है, और हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में हीटवेव की स्थिति हो सकती है.