Petrol Diesel Price Today: देश में रोजाना सुबह 6 बजे सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी करती हैं. आज देश की राजधानी दिल्ली समेत अन्य महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
नई दिल्ली. देश भर में बुधवार (29 मई) को पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए गए हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर देश में ईंधन की कीमतें तय की जाती हैं. पेट्रोल-डीजल पर राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर से वैट और अन्य टैक्स लगाती हैं जिस वजह से इनकी कीमत भी देश भर में अलग-अलग होती हैं.
ये भी पढ़ें– UPI पेमेंट और ई-कॉमर्स में अडानी की एंट्री! गूगल से पेटीएम तक की बढ़ेगी टेंशन
देश में रोजाना सुबह 6 बजे सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी करती हैं. आज देश की राजधानी दिल्ली समेत अन्य महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनियां अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. आइए जानते हैं ईंधन की नई कीमतें.
मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल के नए दाम (Petrol-Diesel Latest Rates)
-राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 94.72 रुपये, तो वहीं डीजल के दम 87.62 रुपये प्रति लीटर हैं.
-मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर है.
-कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर है.
-चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये, तो वहीं डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है.
ये भी पढ़ें– LIC Q4 Results: कंपनी को हुआ प्रॉफिट, लेकिन डिविडेंड देने में कर गई कंजूसी, इतना तो ₹260 वाले बैंक ने भी दे डाला
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Rates 29 May 2024)
नोएडा में आज पेट्रोल 94.65 रुपये है, तो वहीं डीजल 87.75 रुपये बिक रहा है.
आगरा में आज पेट्रोल 94.70 रुपये, तो वहीं डीजल 87.79 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
लखनऊ में आज पेट्रोल 94.65 रुपये है, तो वहीं डीजल 87.76 रुपये है.
गाजियाबाद में आज पेट्रोल का भाव 94.65 रुपये है, तो वहीं डीजल 87.75 रुपये बिक रहा है.
मुजफ्फरनगर में आज पेट्रोल 94.63 रुपये है, तो वहीं डीजल के दाम 87.72 रुपये हैं.
मेरठ में आज पेट्रोल 94.43 रुपये हैं, तो वहीं डीजल के दाम 87.49 रुपये हैं.
देहरादून में आज पेट्रोल 93.48 रुपये है, तो वहीं डीजल 88.34 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 94.24 रुपये है, तो वहीं डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
जोधपुर में आज पेट्रोल का दाम 104.70 रुपये है, तो वहीं डीजल 91.20 रुपये बिक रहा है.
जयपुर में आज पेट्रोल के दाम 104.88 हैं तो वहीं डीजल 90.36 रुपये है.
पटना में आज पेट्रोल का रेट 105.18 रुपये है, तो वहीं डीजल के दाम 92.04 रुपये हैं.
ये भी पढ़ें– SBI Card यूजर्स को झटका, अब ऐसे पेमेंट पर नहीं मिलेंगे रिवार्ड, नया नियम 1 जून से होगा लागू
घर बैठे पता करें पेट्रोल-डीजल के दाम (Check Fuel Prices By SMS)
अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के ताज़ा रेट आप एसएसएस के जरिए भी पता कर सकते हैं. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो आपको RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अगर आप BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के नए दाम की जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, अगर आप HPCL के कस्टमर हैं तो HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं.