All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

एसबीआई कर्मचारियों पर बंदिश, जेरोधा, ग्रो, अपस्टाॅक में नहीं खरीद-बेच सकते शेयर; जान लें बैंक का नया नियम

SBI

SBI Latest Update: बैंक ने आदेश में अपने कर्मचारियों और उनके आश्रितों को एसबीआई समूह के बाहर डिपॉजिटरी के साथ डीमैट या ट्रेडिंग खाते नहीं चलाने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ेंHDFC Bank का बड़ा फैसला, अब इतने रुपये तक के लेन-देन पर नहीं आएगा एसएमएस

नई दिल्ली. एसबीआई के कर्मचारी अब समूह के बाहर समूह के बाहर किसी दूसरे डिपॉजिटरी के साथ डीमैट या ट्रेडिंग खाते नहीं रख सकेंगे. सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने हाल ही में इसको लेकर एक निर्देश जारी किया है. मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ने आदेश में अपने कर्मचारियों और उनके आश्रितों को एसबीआई समूह के बाहर डिपॉजिटरी के साथ डीमैट या ट्रेडिंग खाते नहीं चलाने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें31 मई तक आपके बैंक खाते से कटेंगे ₹456, फिर मिलेगा ₹4 लाख का बड़ा फायदा, चेक करें डिटेल

इस नोटिफिकेशन में कर्मचारियों पर ‘प्रतिबंध/निगरानी तंत्र लगाने की प्रणाली’ की आवश्यकता का हवाला दिया गया है. इसमें कहा गया है कि कर्मचारी ‘मुख्य महाप्रबंधक के पद से नीचे के अपने नियंत्रक की पूर्व लिखित अनुमति के बिना बाहरी सेवा प्रदाताओं के साथ डीमैट या ट्रेडिंग खाते नहीं खोल सकते हैं.

ये भी पढ़ेंपैन-आधार लिंक को लेकर इनकम टैक्स की चेतावनी, 31 मई तक नहीं किया ये काम तो भरना होगा ज्यादा ‘लगान’

बैंक ने कर्मचारियों से यह भी कहा है कि वे वेरिफिकेशन के लिए तिमाही आधार पर अपने और अपने परिवार के सदस्यों के डीमैट खाते का विवरण प्रस्तुत करें. बैंक ने कर्मचारियों को यह भी सूचित किया है कि वे छह महीने के भीतर एसबीआई समूह के बाहर अपने या अपने आश्रितों के मौजूदा डीमैट/ट्रेडिंग खातों को जारी रखने की अनुमति मांगें, या फिर खाते बंद कर दें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top