All for Joomla All for Webmasters
समाचार

RBI के 3 नए फैसलों से Fintech Sector को मिलेगा बूस्ट, ग्राहकों को होगा फायदा

RBI

फिनटेक इंडस्ट्री (Fintech Industry) के लीडर्स की ओर से बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा हाल ही में शुरू किए गए प्रवाह पोर्टल (Pravaah portal), रिटेल डायरेक्ट मोबाइल ऐप (Retail Direct Mobile App) और फिनटेक रिपॉजिटरी (FinTech Repository) की सराहना की गई. 

ये भी पढ़ें:- HDFC बैंक का बड़ा फैसला, अब इतने रुपये से कम हुआ UPI लेन-देन तो नहीं आएगा SMS अलर्ट, जानिए क्या है मामला

साथ ही कहा कि इससे देश के फिनटेक सेक्टर को बूस्ट मिलेगा. रिपॉजिटरी सभी फिनटेक संस्थाओं को अपने तकनीकी कार्यान्वयन और गतिविधियों को दस्तावेज करने और साझा करने के लिए एक केंद्रीकृत मंच प्रदान करेगी, जिससे उद्योग के भीतर अधिक पारदर्शिता आएगी और विश्वास को भी बढ़ावा मिलेगा.

फाइब के मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ), अनिल सिन्हा ने कहा कि रिपॉजिटरी में एडवांस एआई और एमएल जैसी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. इसकी मदद से फिनटेक फर्म, डेटा आधारित इनसाइट्स, संचालन में कार्यकुशलता लाने के साथ ग्राहकों को अधिक व्यक्तिगत और कुशल अनुभव प्रदान कर सकती है. इससे प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ेगी और इंडस्ट्री की ग्रोथ में सहायता मिलेगी.

ये भी पढ़ें:- Ranjeet Murder Case: डेरा प्रमुख राम रहीम को बड़ी राहत, पूर्व मैनेजर रंजीत हत्याकांड में हाईकोर्ट ने किया बरी

रिपॉजिटरी आने का सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा. इससे पारदर्शिता और विश्वास बढ़ेगा. एडंवास एआई और एमएल के इस्तेमाल होने से यह काफी सुरक्षित हो गया है. इसकी मदद से व्यक्तिगत और किफायती वित्तीय सॉल्यूशंस उपलब्ध कराना आसान हो जाएगा. साथ ही वित्तीय सुविधाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में मदद मिलेगी और ग्राहकों की संतुष्टि भी बढ़ेगी.

प्रवाह पोर्टल के आने से कोई भी संस्था या व्यक्ति आसानी से नियामकों की मंजूरी के लिए आवेदन कर सकता है. रिटेल डायरेक्ट मोबाइल ऐप के माध्यम से रिटेल निवेशकों को आसानी से आरबीआई के रिटेल डायरेक्ट पोर्टल का एक्सेस मिलेगा. इससे आसानी से सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:- PM मोदी ने की Digital India की तारीफ, बोले- UPI न होता तो कोविड की लड़ाई हम कैसे लड़ते?

साइनजी के सह-संस्थापक और सीईओ, अंकित रतन ने कहा कि आरबीआई द्वारा उठाए गए कदम भारत के वित्तीय क्षेत्र के लक्ष्य के लिए काफी अच्छे हैं. रतन ने आगे कहा, “आरबीआई द्वारा फिनटेक और नियामक की साझेदारी को बढ़ाना काफी अच्छा है. सभी फिनटेक रिपॉजिटरी की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. इससे इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा और सुरक्षा भी मजबूत होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top