All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Best retirement Plan: 25 की उम्र में शुरुआत- रिटायरमेंट पर मिलेंगे ₹3 करोड़, पेंशन के साथ लगेंगे ठहाके, देखें कैलकुलेशन

Best retirement plan: अगर आपको सरकारी नौकरी नहीं मिली तो निराश न हों. क्योंकि, प्राइवेट नौकरी में भी वो बेनिफिट्स मिल सकते हैं. रिटायरमेंट प्लानिंग, चाहे कोई भी हो उसे करनी जरूर चाहिए. लेकिन, प्राइवेट नौकरी में भी रिटायरमेंट के बाद पेंशन का फायदा मिलता है. 

ये भी पढ़ें– EPFO Pension: एक नहीं बल्कि सात तरह की पेंशन देता है ईपीएफओ, जानिए हरेक की पूरी डिटेल

इसका सबसे बढ़िया ऑप्‍शन नेशनल पेंशन सिस्टम (National pension System) है. NPS में जितना जल्‍दी निवेश शुरू किया जाए, रिटायरमेंट बाद उसका उतना ही फायदा होगा.

कैसे मिलेगा फायदा?

पहला आपको बड़ा रिटायरमेंट फंड (Retirement fund) बनाने का मौका मिलता है. हर महीने अच्‍छी पेंशन का भी ऑप्शन होता है. हालांकि, NPS में निवेश पर किसी भी तरह के न्‍यूनतम पेंशन की गारंटी नहीं है. यह आपकी एन्‍युटी रकम और उस पर मिलने वाले अनुमानित रिटर्न पर निर्भर करेगा.

उम्र और निवेश से तय होगा कॉपर्स

NPS Calculator की मदद से समझ सकते हैं कि आपकी उम्र 25 साल है और 10 हजार रुपए हर महीने निवेश करते हैं तो 60 साल में रिटायरमेंट पर आपका अनुमानित कॉपर्स कितना होगा? साथ ही मंथली पेंशन कितनी मिलेगी. आपको 60 की उम्र में रिटायर होना है. मौजूदा उम्र 25 की है और आप हर महीने 10,000 रुपए NPS में डालते हैं.

SBI पेंशन फंड के NPS Calculator से समझिए कि रिटायरमेंट पर कितना होगा फंड और पेंशन मिलेगी. 

NPS में मंथली निवेश: ₹10,000 

35 साल में कुल योगदान: ₹42 लाख

निवेश पर अनुमानित रिटर्न: 10%

मैच्योरिटी पर कुल रकम: ₹3.75 करोड़

ये भी पढ़ें– Post Office की इस स्‍कीम में कीजिए सिर्फ ₹3,00,000 का निवेश…₹1,34,984 तो सिर्फ ब्‍याज से कमा लेंगे

एन्युटी परचेज: 40% (₹1.5 करोड़)

अनुमानित एन्युटी रेट: 6%

60 की उम्र पर पेंशन: ₹74,958 महीना 

(नोट: ऊपर दी गई कैलकुलेशन अनुमानित तौर पर की गई है. वास्‍तविक आंकड़े में अंतर हो सकता है.)

NPS में अगर आप 40 फीसदी एन्‍युटी लेते हैं (मिनिमम इतना रखना जरूरी है) और एन्‍युटी रेट 6 फीसदी सालाना है, तो रिटायरमेंट बाद करीब 2.25 करोड़ रुपए एकमुश्‍त मिलेंगे और 1.5 करोड़ रुपए एन्‍युटी में चले जाएंगे. इसी एन्‍युटी की रकम से हर महीने करीब 75 हजार रुपए की पेंशन मिलेगी. एन्‍युटी की रकम जितनी ज्‍यादा रखेंगे आपको पेंशन उतनी ज्‍यादा मिलेगी. NPS में जमा रकम को निवेश करने का जिम्मा PFRDA की ओर से रजिस्टर्ड पेंशन फंड मैनेजर्स को दिया जाता है. ये आपके निवेश को इक्विटी, गवर्नमेंट सिक्युरिटीज और नॉन गवर्नमेंट सिक्युरिटीज के अलावा फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट में निवेश करते हैं.

दरअसल, एन्युटी आपके और इंश्योरेंस कंपनी के बीच एक कांट्रैक्ट होता है. इस कांट्रैक्ट के मुताबिक, नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में कम से कम 40 फीसदी रकम का एन्युटी खरीदना जरूरी होता है. यह रकम जितनी अधिक होगी, पेंशन की रकम उतनी ही अधिक होगी. एन्युटी के तहत निवेश की गई रकम रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में मिलती है और एनपीएस की शेष राशि एकमुश्त निकाली जा सकती है.

NPS:  80CCD(1B) में एक्‍स्‍ट्रा टैक्‍स छूट

NPS में दो तरह के अकाउंट टियर 1 और टियर 2 खोले जा सकते हैं. इसमें टियर 1 पेंशन अकाउंट होता है और टियर 2 वॉलेंटरी सेविंग्‍स अकाउंट. टियर 1 अकाउंट कोई भी शख्स खोल सकता है लेकिन टियर-2 अकाउंट तभी खोला जा सकता है, जब आपके पास टियर-1 अकाउंट हो. इसमें जरूरी बात यह है कि कंट्रीब्‍यूशन पर आपको जो टैक्‍स छूट मिलती है, वह सिर्फ टियर-1 अकाउंट पर मिलती है.

ये भी पढ़ें– न्‍यू टैक्‍स रिजीम चुना है… और PPF में कर रहे हैं निवेश, फिर क्या ब्‍याज पर लगेगा टैक्‍स? जानिए नियम

NPS के अंतर्गत इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80CCD(1B) के तहत 50 हजार रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट का लाभ मिलता है. अगर आप सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की लिमिट पूरी कर चुके हैं तो एनपीएस आपको एक्स्ट्रा टैक्स सेविंग्स में भी मदद कर सकता है. इस योजना की मेच्योरिटी पर 60 फीसदी तक रकम निकालने पर टैक्स नहीं लगता है

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top