Delhi Weather: दिल्ली के अलावा, पूरा एनसीआर आग की भट्टी में जल रहा है. राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कई हिस्से पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी की चपेट में हैं. दिल्ली के कम से कम तीन मौसम केंद्रों- मुंगेशपुर, नरेला और नजफगढ़- ने मंगलवार को भी लगभग 50 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया था.
नई दिल्ली: दिल्ली अब आग की भट्ठी बन गई है. एनसीआर आग की भट्टी की तरह धधक रहा है. हर दिन तापमान एक नया रिकॉर्ड बना रहा है. भीषण गर्मी और टेंपरेचर को देखकर हर किसी का पारा हाई हो जा रहा है. दिल्ली में गर्मी ने तो 79 सालों का रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है. 79 साल में पहली बार दिल्ली में इतनी गर्मी पड़ी है. गर्मी का आलम यह है कि दिल्ली में तापमान 52 डिग्री सेल्यिसस पार कर चुका है. 50 डिग्री तो अब दिल्ली के लिए न्यू नॉर्मल हो गया है. दिल्ली का तापमान देखकर खुद आईएमडी का पारा हाई हो जा रहा है. यही वजह है कि आईएमडी को भी अपने डेटा पर विश्वास नहीं हो रहा है. दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके में बुधवार को अधिकतम तापमान 52.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह राष्ट्रीय राजधानी में अब तक दर्ज किया गया सर्वाधिक तापमान है.
ये भी पढ़ें– HDFC बैंक का बड़ा फैसला, अब इतने रुपये से कम हुआ UPI लेन-देन तो नहीं आएगा SMS अलर्ट, जानिए क्या है मामला
अब इस टेंपरेचर को देखकर आईएमडी का पारा हाई हो चुका है. खुद आईएमडी को शक है कि इसमें कुछ झोल है. आईएमडी को लग रहा है कि मशीन में कोई गड़बड़ी है. यहां तापमान में इतना ज्यादा अंतर सेंसर में गलती या किसी अन्य स्थानीय कारक की वजह से हो सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि आईएमडी यहां लगे डेटा और सेंसर की जांच कर रहा है. खुद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू इस टेंपरेचर को देखकर हैरान हैं. उन्हें भी यकीन नहीं हो रहा है. उन्होंने भी कहा है कि संभावना है कि टेंपरेचर का माप करने वाली मशीन में कुछ त्रुटि हो सकती है. जो डेटा आए हैं, उन्हें वेरीफाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
कहां-कितना तापमान?
दिल्ली के अलावा, पूरा एनसीआर आग की भट्टी में जल रहा है. राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कई हिस्से पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी की चपेट में हैं. दिल्ली के कम से कम तीन मौसम केंद्रों- मुंगेशपुर, नरेला और नजफगढ़- ने मंगलवार को भी लगभग 50 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया था. दिल्ली के प्राथमिक मौसम विज्ञान केंद्र सफदरजंग वेधशाला में बुधवार को अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 79 वर्षों में सबसे अधिक है. आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार 17 जून, 1945 में दिल्ली का अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें– RBI के 3 नए फैसलों से Fintech Sector को मिलेगा बूस्ट, ग्राहकों को होगा फायदा
आईएमडी का पारा हाई
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अधिकतम तापमान शहर के अलग-अलग हिस्सों में 45.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 49.1 डिग्री सेल्सियस तक रहा. मुंगेशपुर में अन्य मौसम विज्ञान केंद्रों की तुलना में 52.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. यह सेंसर में त्रुटि या स्थानीय कारक के कारण हो सकता है. आईएमडी आंकड़ों और सेंसर की जांच कर रहा है. केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रीजीजू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. दिल्ली में 52.3 डिग्री सेल्सियस तापमान बहुत कम होने की संभावना है. आईएमडी में हमारे वरिष्ठ अधिकारियों को समाचार रिपोर्ट की पुष्टि करने के लिए कहा गया है. आधिकारिक स्थिति जल्द ही बताई जाएगी.’
क्यों बढ़ रहा तापमान?
आंकड़ों के अनुसार, शहर के अन्य इलाकों में भी गर्मी रही और नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 49.1 डिग्री सेल्सियस, पूसा में 49 डिग्री सेल्सियस और नरेला में 48.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकारियों के अनुसार, राजस्थान से शहर में गर्म हवाएं चलने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में तापमान बढ़ गया. दिल्ली में बुधवार शाम अचानक मौसम में बदलाव आया और आसमान में बादल छा गए तथा कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई जिससे दिल्लीवासियों को कुछ राहत मिली. हालांकि, इससे आर्द्रता का स्तर बढ़ सकता है, जिससे लोगों की बेचैनी बढ़ सकती है, क्योंकि पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में भी लू और गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें– फीमेल पैसेंजर के लिए IndiGo की स्पेशल Facility, आराम से कटेगा पूरा सफर
आज हो सकती है बारिश
आईएमडी के अनुसार, दिन के दौरान दिल्ली की सापेक्ष आर्द्रता 43 प्रतिशत से 30 प्रतिशत के बीच रही. मई के अंतिम दिनों में शहर में तापमान में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. आईएमडी ने बृहस्पतिवार के लिए आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर लू चलने की आशंका जताई है. साथ ही गरज और धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश और बूंदाबांदी के साथ 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है.