आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 इस बार कई मायनों में खास है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी ज्वॉइंट तौर पर पहली बार अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच मुकाबले से हो जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें भाग ले रही हैं, जो सर्वाधिक है. पिछले एडिशन में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था.
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 2 से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने जा रहा है. अमेरिका पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. भारतीय टीम ग्रुप के अपने चारों मैच अमेरिका में खेलेगी. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें खेलेंगी जिन्हें 5 टीमों को चार अलग अलग ग्रुपों में बांटा गया है. भारतीय टीम को 2007 के बाद से खिताब का इंतजार है. 17 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने के इरादे से रोहित एंड कंपनी न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है. आईसीसी के इस टूर्नामेंट में इस बार नया नियम भी लागू होगा. मुकाबले यदि टाई हुए तो कैसे होगा फैसला? बारिश ने खलल डाला तो फिर क्या होगा. टीम इंडिया के ग्रुप में कौन कौन सी टीमें हैं? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेगा.
ये भी पढ़ें:- ICC T20 Rankings: आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग जारी, पाकिस्तान छठे नंबर पर, जानिए टीम इंडिया की स्थिति
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम को मेजबान अमेरिका, आयरलैंड, कनाडा और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के अपने सभी चारों मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8:00 बजे से खेलेगी. इस बार टी20 वर्ल्ड कप सुपर 8 फॉर्मेट में खेला जाएगा. चारों ग्रुप से टॉप की दो दो टीमें सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करेंगी. इसके बाद दो दो टीमें सेमीफाइनल में एंट्री मारेंगी. सेमीफाइनल की विजेता टीमें फाइनल में भिड़ेंगी.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मुकाबले टाई हुए तो फिर क्या होगा?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मुकाबले टाई हुए तो नतीजे के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया जाएगा.
अगर सुपर ओवर (Super Over) भी टाई हुआ तब क्या होगा?
अगर सुपर ओवर भी टाई हुआ तो तब तक सुपर ओवर चलता रहेगा जब तक मैच का नतीजा नहीं निकल जाता. इसके लिए एक घंटे का अलग समय दिया जाएगा. इस दौरान भी रिजल्ट नहीं आता तो फिर ग्रुप स्टेज और सुपर 8 में दोनों टीमों में बराबर अंक बांट दिए जाएंगे. अगर यही सेमीफाइनल में होता है तो वहां पर सुपर 8 में उंची रैंकिंग वाली टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024 : IND vs PAK टी20 WC मैच कौन जीतेगा? कामरान अकमल का जवाब सुन तिलमिला उठेंगे पाकिस्तानी
टी20 वर्ल्ड कप मुकाबलों में अगर बारिश ने खलल डाला तब क्या होगा?
नियमों के मुताबिक टी20 क्रिकेट में नतीजा लाने के लिए कम से कम 5 ओवर का खेल होना जरूरी है. वर्ल्ड कप में लीग स्टेज और सुपर 8 में यही नियम लागू होगा. बावजूद इसके यदि बारिश नहीं रूकती तो फिर दोनों टीमों में समान अंक बांट दिए जाएंगे.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 सेमीफाइनल और फाइनल के लिए क्या रिजर्व डे है?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे का प्रावधान है. सेमीफाइनल और फाइनल में रिजल्ट के लिए 10-10 ओवर का मैच होना जरूरी है. अगर बारिश या किसी कारणवश मैच नहीं हो पाता तो वह रिजर्व डे में चला जाएगा. दूसरे सेमीफाइनल में रिजर्व डे नहीं होगा क्योंकि एक दिन बाद ही फाइनल खेला जाएगा. दूसरे सेमीफाइनल को उसी दिन खत्म करना अनिवार्य होगा. हालांकि उस दिन मैच को खत्म करने के लिए 250 मिनट का समय रहेगा. रिजर्व डे में भी रिजल्ट नहीं आता है तब, सुपर 8 के अपने अपने ग्रुप में रहने वाली टीमें ही फाइनल में पहुंचेंगी. फाइनल के लिए भी रिजर्व डे है. रिजर्व डे में भी रिजल्ट नहीं आया तब दोनों टीमों को ज्वॉइंट विनर घोषित कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- पूरे टी20 वर्ल्ड कप में बेंच गर्म करते नजर आ सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, Playing XI में मौका मिलना मुश्किल
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में क्लॉक स्टॉप नियम क्या है?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में क्लॉक स्टॉप नियम के तहत एक ओवर खत्म होने के बाद अगला ओवर शुरू करने के लिए 60 सेकेंड का समय मिलेगा. इसका उल्लंघन करने पर टीम को दो बार वॉर्निंग मिलेगी. इसके बावजूद भी गलती करने पर 5 रन की पेनाल्टी लगेगी.