Weather Update Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए कई राज्यों में लू चलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और ओडिशा में लू चलने की संभावना है. हालांकि इसकी तीव्रता में धीरे-धीरे कमी आएगी.
Weather Update IMD: देश के कई हिस्सों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. राजस्थान में तापमान 50 के आसपास पहुंच रहा है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए कई राज्यों में लू चलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और ओडिशा में लू चलने की संभावना है. हालांकि इसकी तीव्रता में धीरे-धीरे कमी आएगी.
ये भी पढ़ें– Commodity market : 6 साल की रोक के बाद फिर गेहूं का ड्यूटी फ्री इंपोर्ट संभव-सूत्र
इसके साथ ही गोवा के कुछ भागों में 2 जून और ओडिशा में 3 और 4 जून को गर्म और आर्द्र मौसम बना रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून बंगाल की खाड़ी, त्रिपुरा, मेघालय, असम, पश्चिम बंगाल और सिक्किम की ओर बढ़ गया है. IMD के अनुसार पूर्वोत्तर राज्यों में 7 जून तक हल्की से मध्यम वर्षा की उम्मीद की जा सकती है.
दिल्ली में गर्मी से मिल सकती है राहत
जून की शुरुआत में ही दिल्ली एनसीआर के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. कल शान यानी शनिवार शाम तीन बजे के करीब दिल्ली और नोएडा में कई जगहों पर धूल भरी आंधी चली और फिर दिल्ली में कुछ जगहों पर बारिश भी हुई. अगले 2 दिनों तक दिल्ली में कुछ इसी तरह के मौसम बने रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें– केवल क्रेडिट कार्ड नहीं, बॉलीवुड-हॉलीवुड मूवीज का पास है ये, UPI पेमेंट पर कैशबैक अलग से
राजस्थान में भी लू से लोगों को मिलेगी राहत
बता दें कि इस समय सबसे ज्यादा भीषण गर्मी से राजस्थान तप रहा है. लेकिन नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण यहां भी मौसम करवट ले रहा है. अगले कुछ घंटे के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहने और दोपहर बाद मेघ गर्जन के साथ अचानक 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने तथा हल्की- मध्यम बारिश होने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में राहत की बारिश
उत्तर प्रदेश के लोग भी गर्मी से हलकान हैं. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए भी राहत की खबर दी है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार को बूंदाबांदी की संभावना है. कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं. साथ ही धूल भरी हवा, बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है. मंगलवार तक इसी तरह के मौसम बने रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें– 24 घंटे देरी से उड़ी एयर इंडिया की फ्लाइट, DGCA ने लेट-लतीफी पर एयरलाइंस को थमाया नोटिस
बिहार के मौसम का हाल
मौसम विभाग ने गर्मी से राहत और मानसून के आने का पूर्वानुमान जताया है. पटना समेत दक्षिण बिहार में भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार में मानसून को लेकर अच्छी खबर दी है और बताया है कि मानसून के बादल तय समय पर ही बिहार में प्रवेश करेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक 13 से 15 जून के बीच बिहार में मानसून दस्तक दे सकता है और इस बार भी सामान्य बारिश होने का अनुमान है.
देश के अन्य राज्यों का मौसम का हाल
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान, लक्षद्वीप, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर बिहार में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. अगले दो दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में गरज के साथ बारिश के साथ धूल भरी आंधी चल सकती है. विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पश्चिमी हिमालय और कोंकण और गोवा में हल्की बारिश संभव है.