All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

सेबी ने नियुक्‍त किया ‘टीचर’, निवेशकों को समझाएगा बाजार की भाषा, आसान होगा नफा-नुकसान का गणित

sebi

Saathi App : बाजार की जानकारी लेने के लिए अब निवेशकों को सोशल मीडिया जैसे भ्रामक मंच का सहारा नहीं लेना पड़ेगा. निवेशकों को आसान भाषा में फाइनेंस की बातें समझाने के लिए सेबी ने साथी ऐप का दूसरा और अपडेट वर्जन लांच किया है.

नई दिल्‍ली. शेयर बाजार में निवेश करने वाले ज्‍यादा लोगों की सबसे बड़ी दिक्‍कत फाइनेंस की भारी-भरकम भाषा होती है. कई निवेशक तो इसीलिए बाजार से दूर रहते हैं, क्‍योंकि उन्‍हें फाइनेंस की गूढ़ भाषाएं समझ नहीं आतीं और वे नफा-नुकसान का आकलन नहीं लगा पाते. ऐसे निवेशकों की मुश्किलों को हल करने के लिए बाजार नियामक सेबी ने ‘टीचर’ नियुक्‍त किया है. यह टीचर अब निवेशकों को फाइनेंस की भारी-भरकम भाषा को आसान शब्‍दों में समझाएगा और उन्‍हें नफा-नुकसान का आकलन करने का आसान तरीका भी बताएगा.

ये भी पढ़ें – अडानी ग्रुप स्‍टॉक्‍स में तूफानी तेजी, 5 शेयरों ने छूआ 52-वीक हाई, मोदी 3.0 की आहट से मिला बूस्टर डोज

दरअसल, पूंजी बाजार नियामक सेबी ने निवेशकों के लिए व्यक्तिगत वित्त पर मोबाइल ऐप ‘साथी 2.0’ दो पेश किया है. इस ऐप में गूढ़ वित्तीय धारणाओं को सरल तरीके से समझाने के उपाय किये गये हैं. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कहा, अपडेट ‘साथी’ ऐप को उपयोगकर्ताओं के लिए आसान बनाया गया है. इसमें जटिल वित्तीय परिभाषाओं को सरल बनाने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर उपाय किए गए हैं.’

आसान कर देगा गणित
सेबी के इस ऐप में वित्तीय ‘कैलकुलेटर’ शामिल हैं. इसमें केवाईसी प्रक्रियाओं, म्यूचुअल फंड, ईटीएफ, शेयर बाजारों में शेयर खरीदने और बेचने, निवेशक शिकायत निवारण व्यवस्था और ऑनलाइन विवाद समाधान (ओडीआर) मंच पेश करने के साथ उसका विश्लेषण उपलब्ध है. इसके अलावा, ऐप पर निवेशकों को उनकी व्यक्तिगत वित्तीय योजना में सहायता करने के लिए तैयार किये गये कई वीडियो उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें – लगभग 100 गुना बुक हुआ Aimtron Electronics IPO, चेक करें जीएमपी और अन्य डिटेल्स

सोशल मीडिया को देगा टक्‍कर
सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अनंत नारायण जी ने इस मौके पर कहा, ‘आज के समय में, जहां सोशल मीडिया कभी-कभी पक्षपातपूर्ण या भ्रामक जानकारी देता है, निवेश से जुड़ी जानकारी के निष्पक्ष और भरोसेमंद स्रोत की आवश्यकता है. साथी ऐप निवेशकों को प्रतिभूति बाजार के बारे में भरोसेमंद और आवश्यक जानकारी के साथ सशक्त बनाता है. यह ऐप विशेष रूप से उन युवा निवेशकों के लिए उपयोगी हो सकता है जो निवेश की शुरुआत में हैं.’

ये भी पढ़ें – 81 के IPO पर टूट पड़े निवेशक, घंटे भर के भीतर पूरी तरह हुआ सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट में तूफानी तेजी

बाजार से तालमेल बिठा सकेंगे
नारायण ने कहा, ‘ऐप के भीतर ऐसी व्यवस्था की गयी है, जो सामग्री के स्तर पर हमें तेजी से विकसित हो रही बाजार स्थितियों के साथ तालमेल बिठाने की अनुमति देती है. हम साथी ऐप को और बेहतर बनाने के लिए सार्वजनिक सुझाव मांगते हैं. साथी ऐप गूगल प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top