All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

जुलाई में आ रहा है आ OnePlus का एक और दमदार फोन, मिलेगी 100W की चार्जिंग, 5500mAh बैटरी

वनप्लस के नए फोन का इंतजार काफी दिनों से किया जा रहा है, और अब पता चला है कि वनप्लस नॉर्ड 4 जुलाई में आ रहा है. इस फोन की खासियत सामने आ चुकी हैं. हालांकि कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है.

वनप्लस नॉर्ड 4 को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है, और अब इसकी लॉन्चिंग को लेकर खबरें तेज हो रही हैं. पता चला है कि वनप्लस नॉर्ड 4 को जुलाई के तीसरे हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा. लीक हुई जानकारी में फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं. लीक रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस नॉर्ड 4 में 120Hz रिफ्रेश और 1.5K रेजोलूशन के साथ 6.74-इंच का AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है. आने वाले स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर हो सकता है. इस डिवाइस में 16GB तक LPDDR5x रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज होने की बात सामने आई है.

ये भी पढ़ें– Oppo के इस नए फोन में मिलेगी ऐसी खासियत जो नहीं दुनिया के किसी और फोन में! फीचर्स हुए लीक

कहा जा रहा है कि नॉर्ड 4 कंपनी के ColorOS पर बेस्ड एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है. कैमरे के तौर पर वनप्लस के इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद की जा रही है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का OIS प्राइमेरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा. वहीं फोन के फ्रंट कैमरे में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद की जा रही है.

टिप्सटर @SujanTharu66 के किए गए पोस्ट से पता चला है कि आने वाले नए फोन में 5500mAh की बैटरी मिलेगी, जो कि 100W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

ये भी पढ़ें– धूम मचाएंगे OnePlus Nord सीरीज के ये नए फोन, मिलेगा शानदार कैमरा, 80W तक की चार्जिंग

इसके अलावा ये भी जानकारी मिली है कि नॉर्ड 4 को IP65 रेटिंग मिलने की उम्मीद है. गीकबेंच लिस्टिंग में ये कहा जा रहा है कि ये फोन मॉडल नंबर CPH2621 के साथ आएगा.

उम्मीद है कि ये नए फ्लैगशिप की कीमत भी कंपनी के पिछले मॉडल वनप्लस नॉर्ड 3 के आसपास होगी. वनप्लस नॉर्ड 3 को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले स्टैंडर्ड वेरिएंट के लिए 33,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था.

ये भी पढ़ें– लॉन्च से पहले सामने आ गए मोटोराला के मुड़ने वाले फोन के फीचर्स, मॉडल नंबर और लुक दोनों का खुलासा

ऐसा माना जा रहा है कि नॉर्ड 4 के साथ इसका लाइट वेरिएंट OnePlus Nord CE4 Lite भी पेश किया जा सकता है. इस फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है. पावर के लिए इसमें 5500mAh बैटरी होने की उम्मीद है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top