All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Free Aadhaar Update: इस तारीख के बाद नहीं होगा फ्री में आधार अपडेट, हर अपडेशन के लिए इतना देना होगा चार्ज

Aadhaar Card

Free Aadhaar Update आधार कार्ड (AadhaarCard) बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है। यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार यूजर्स के लिए ऑनलाइन फ्री अपडेशन की सुविधा दी है। आधार कार्ड डिटेल्स को फ्री में अपडेट करवाने की आखिरी तारीख 14 जून 2024 (शुक्रवार) है। है। आधार यूजर्स केवल ऑनलाइन ही फ्री में आधार कार्ड अपडेट करवा सकते हैं। आइएयहां जानते हैं कि आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने का प्रोसेस क्या है?

ये भी पढ़ें– Apara Ekadashi 2024: 2 या 3 जून कब है अपरा एकादशी? सही तारीख के साथ, पूजा मुहूर्त और पारण समय भी जान लें

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आधार कार्ड (AadhaarCard) बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है। आज के समय में कई काम के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। आधार कार्ड में एक आईडी-प्रूफ के तरह काम करता है। ऐसे में कई बार हमें उसमें अपने घर का पता, मोबाइल नंबर चेंज या अपडेट करना होता है।

कई आधार यूजर्स ने 10 साल से अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं किया है। ऐसे में यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार यूजर्स के लिए ऑनलाइन फ्री अपडेशन की सुविधा दी है। आधार कार्ड डिटेल्स को फ्री में अपडेट करवाने की आखिरी तारीख 14 जून 2024 (शुक्रवार) है। आधार यूजर्स केवल ऑनलाइन ही फ्री में आधार कार्ड अपडेट करवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें– 14 राउंड-15 राउंड, आख‍िर मतगणना का ये ‘राउंड’ क्‍या होता है? कैसे होती है इसकी ग‍िनती

ऑफलाइन आधार कार्ड अपडेट करने पर 50 रुपये प्रति अपडेशन फीस देनी होगी।

ये जानकारी होगी अपडेट

यूआईडीएआई के अनुसार आप अपने आधार कार्ड में घर का पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि डिटेल्स को अपडेट करवा सकते हैं। वहीं फोटो, बायोमैट्रिक, आईरिस जैसे डिटेल्स को अपडेट करवाने के लिए आधार यूजर्स को आधार केंद्र जाना होगा।

ये भी पढ़ें– धूम मचा देगी नई Hero Splendor Plus Xtec 2.0, महज 1 लीटर में देगी 73kmp का माइलेज

ऑनलाइन कैसे करवाएं आधार अपडेट (How to update Aadhaar online free)

ये भी पढ़ें– OLA का इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में दबदबा बरकरार; iQube को भी मिला खूब प्यार, जानें कैसी रही सेल्स

  • आपको सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) पर जाना है।
  • अब आधार अपडेट सर्विस को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आधार नंबर और ओटीपी (OTP) की मदद से लॉग इन करना है।
  • अब आधार अपडेट के ऑप्शन का चयन करें और जो डिटेल्स अपडेट करना है वो करें।
  • इसके बाद प्रोसीड टू अपडेट आधार को पर क्लिक करें और अपडेट से संबंधित डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
  • अब अपडेशन के लिए रिक्वेस्ट नंबर जेनरेट होगा।
  • आप रिक्वेस्ट नंबर के जरिये आधार स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top