All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Samsung Galaxy Z Fold 6 की पहली तस्वीर आई सामने, देखकर कहेंगे- चीज बड़ी है मस्त-मस्त!

Samsung ने गलती से Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 का पोस्टर पोस्ट कर दिया है. एक रेडिट यूजर को कजाकिस्तान की एक वेबसाइट पर मिलीं. इन तस्वीरों से हमें Samsung के आने वाले फ्लैगशिप फोन्स की एक झलक जरूर मिल गई है.

एक दिलचस्प खबर सामने आई है. Samsung ने गलती से Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 का पोस्टर पोस्ट कर दिया है. ये तस्वीरें एक रेडिट यूजर को कजाकिस्तान की एक वेबसाइट पर मिलीं. ये पूरी तरह साफ नहीं है कि ये पोस्टर कहां दिखाया गया था, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब इसे हटा दिया गया होगा. बहरहाल, इन तस्वीरों से हमें Samsung के आने वाले फ्लैगशिप फोन्स की एक झलक जरूर मिल गई है.

ये भी पढ़ें:- जुलाई में आ रहा है आ OnePlus का एक और दमदार फोन, मिलेगी 100W की चार्जिंग, 5500mAh बैटरी

दिखा डिजाइन में बदलाव

लीक हुई तस्वीरों में सामने के बीच में Galaxy Z Fold 6 दिख रहा है और Z Flip 6 किनारे पर रखा हुआ है. ये दोनों फोन अपने पिछले वर्शन Samsung Galaxy Z Fold 5 और Z Flip 5 से मिलते जुलते दिखते हैं, लेकिन इनके डिजाइन में कुछ खास बदलाव भी नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- 7 हज़ार वाले फोन में मिलता है महंगे मोबाइल वाला कैमरा, 8GB RAM से तो फटाफट हो जाएगा काम!

fallback

Samsung Galaxy Z Fold 6 and Z Flip 6 Design

विज्ञापन में Galaxy Z Fold 6 को नए चौकोर डिजाइन के साथ दिखाया गया था. इस विज्ञापन में, डिवाइस की पिछली लीक हुई तस्वीरों के मुकाबले, ये नया डिजाइन थोड़ा चौड़ा दिख रहा है. लेकिन, इस नई लीक हुई तस्वीर में डिस्प्ले या स्क्रीन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पा रही है. हालांकि, कैमरे का डिजाइन पहले लीक हुई तस्वीरों जैसा ही दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें:- Vivo के खूबसूरत फोन की आज होगी एंट्री, कमाल फीचर्स के साथ सबकी बोलती करेगा बंद

S24 अल्ट्रा जैसा नजर आ रहा

लीक के मुताबिक, फोल्ड 6 का रंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा जैसा ही होगा. ये इस बात की तरफ इशारा करता है कि शायद इस फोन में टाइटेनियम मेटल का इस्तेमाल किया हो. दूसरी तरफ, गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 का डिजाइन पिछले मॉडल से काफी मिलता-जुलता है. लीक हुई तस्वीर में कैमरे के लेंस के चारों ओर एक कलर रिंग दिख रही है, जो इसे काले बेज़ेल से अलग बनाती है.

Samsung Galaxy Z Flip 6 से क्या हैं उम्मीदें

लीक के मुताबिक, गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 की बैटरी लाइफ बेहतर हो सकती है. कुछ दस्तावेजों के स्क्रीनशॉट सामने आए हैं, जिनके आधार पर माना जा रहा है कि गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 में पिछले मॉडल गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 के मुकाबले थोड़ी लेकिन महत्वपूर्ण बढ़ोतरी हो सकती है. बता दें कि गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 में 3,700 mAh की बैटरी मिलती है, वहीं गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 में 4,000 mAh की बैटरी आने की उम्मीद है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top