All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

फर्जी आधार कार्ड से संसद में एंट्री की कोशिश, सुरक्षा में सेंध लगाने वाले तीन शख्स गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली के पार्लियामेंट थाना पुलिस ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी इस हरकत की खबर सामने आते ही संसद की सुरक्षा में लगीं सभी सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। बाद में सामने आया कि यह तीन लोग वहीं काम करने वाले हैं। आरोपियों की पहचान हापुड़ निवासी कासिम सोएब और अमरोहा निवासी मोनिस के तौर पर की है।

ये भी पढ़ें– दिल्ली में प्रॉपर्टी टैक्स का बदला नियम, 1 जुलाई से चेक पेमेंट नहीं कर सकेंगे भुगतान

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के पार्लियामेंट थाना पुलिस ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी इस हरकत की खबर सामने आते ही संसद की सुरक्षा में लगीं सभी सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं।

बाद में सामने आया कि यह तीन लोग वहीं काम करने वाले मजदूर हैं। आरोपियों की पहचान हापुड़ निवासी कासिम, सोएब और अमरोहा निवासी मोनिस के तौर पर की है।

तीनों की उम्र करीब 18 साल है और वह संसद भवन में एक कॉन्ट्रैक्टर शाहनवाज आलम के अधीन काम कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक तीनों के पास कैजुअल एंट्री पास थे।

ये भी पढ़ें– Aimtron Electronics IPO Listing: पहले ही दिन पैसे डबल, देश-विदेश में फैला है कारोबार, अब हुई शेयरों की धांसू लिस्टिंग

गेट संख्या तीन पर रोके गए मजदूर

गेट संख्या तीन पर संसद की सुरक्षा में तैनात एएसआई अनिल कुमार ने तीनों को जांच के लिए रोका और उनसे कैजुअल पास के अलावा उनका आई कार्ड मांगा। जब कासिम और मोनिस ने एक ही आधार दिखाया तो तीनों को मौके पर ही पकड़ लिया।

एक ही आधार पर थीं अलग-अलग तस्वीरें

पुलिस के मुताबिक आधार कार्ड एक ही था, मगर उस पर अलग-अलग फोटो थी। आरोपियों ने आधार कार्ड को फर्जीवाड़ा कर बनाया था।

ये भी पढ़ें : Irregular Periods को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी, एक्सपर्ट से समझें इसके कारण

पार्लियामेंट थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ 419, 465, 468, 471 और 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सुरक्षा एजेंसियां भी कर रहीं पूछताछ

मामला संसद की सुरक्षा से जुड़ा होने के चलते लोकल पुलिस के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी आरोपियों से पूछताछ की है।

ये भी पढ़ें:- जुलाई में आ रहा है आ OnePlus का एक और दमदार फोन, मिलेगी 100W की चार्जिंग, 5500mAh बैटरी

अभी तक की जांच में आया है कि तीनों मजदूर हैं। एक के पास आईडी नहीं थी तो उसने दूसरे साथी मजदूर के आधार कार्ड से छेड़छाड़ कर उसे अपने लिए इस्तेमाल किया।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top