All for Joomla All for Webmasters
समाचार

राहत की खबर: दिल्ली में परमानेंट Driving License का वेटिंग पीरियड हो जाएगा कम, बनेंगे नए ऑटोमेटेड टेस्ट ट्रैक

Permanent Driving License: दिल्ली में परमानेंट लाइसेंस के लिए लंबे इंतजार की अवधि अब कम हो जाएगी. अब 8 और स्वचालित (ऑटोमेटेड) ड्राइविंग ट्रैक बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है, जिसका टेंडर कुछ दिनों में जारी कर दिया जाएगा.

Permanent Driving License: दिल्ली वालों के लिए केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) राहत की खबर लेकर आई है. अब परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस (Permanent Driving License) बनवाने वालों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने बताया कि अब दिल्ली में परमानेंट लाइसेंस के लिए लंबे इंतजार की अवधि कम हो जाएगी. यानी कि दिल्ली सरकार की तरफ से अब 8 और स्वचालित (ऑटोमेटेड) ड्राइविंग ट्रैक बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है, जिसका टेंडर कुछ दिनों में जारी कर दिया जाएगा.

8 और ऑटोमेटेड टेस्ट ट्रैक होंगे तैयार

दरअसल फिलहाल दिल्ली में परमानेंट लाइसेंस के लिए होने वाले ड्राइविंग टेस्ट केवल ऑटोमेटेड टेस्ट ट्रैक पर ही हो रहे हैं. इस वक्त अभी डिपार्टमेंट में 13 जोनल ऑफिसों में 11 ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक (Automated Driving Test Track) के जरिए टेस्ट लिए जा रहे हैं. बता दें हाल ही में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया था कि अगले तीन से चार महीने में दिल्ली में 8 और ऑटोमेटेड टेस्ट ट्रैक बन कर तैयार किए जाएंगे. ताकि एक दिन में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट लिए जा सकेंगे. सरकार की इस पहल से आगे लोगों के लिए वेटिंग पीरियड खत्म हो जाएगा. फिलहाल दिल्ली में अब ड्राइविंग टेस्ट सिर्फ ऑटोमेटेड टेस्ट ट्रैक पर ही हो रहे हैं.

कहां-कहां मिलेगी राहत

  • दिल्ली में ये 8 नए टेस्ट ट्रैक 6 ITI सेंटर में बनाए जाएंगे.
  • ये टेस्ट ट्रैक पूसा, जाफरपुर कलां, मयूर विहार, शाहदरा, जेल रोड और नरेला में बनाए जाएंगे.
  • इसके अलावा दिल्ली सरकार के 2 विश्वविद्यालयों में भी ये ट्रैक बनाए जाएंगे.
  • वहीं इंदिरा गांधी टिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वुमन और डीटीयू बवाना में ये ट्रैक बनाए जाएंगे.

दिल्ली सरकार ने किया ये ऐलान

सरकार ने ये फैसला इसलिए लिया, क्योंकि लोगों को काफी लंबे वक्त तक इंतजार करना पड़ता था. ऐसे में दिल्ली सरकार ने लंबी वेटिंग पीरियड को देखते हुए ही परिवहन डॉक्यूमेंट्स की वैद्धता 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है. बीते कुछ महीनों में टेस्ट के लिए कई लोगों ने अप्लाई किया इसलिए दिल्ली सरकार ने ये कदम उठाया. अभी दिल्ली में टेस्ट के लिए अप्लाई करने के दो से 3 महीने का वेटिंग टाइम मिल रहा है. परिवहन विभाग (Transport Department) का कहना है कि नए ट्रैक शुरू हो जाने के बाद आने वाले दिनों में परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में कम टाइम लगेगा.

हाल ही में परिवहन विभाग ने अपने फेसलेस सर्विस मॉडल (Faceless Service Model) के तहत ई-लर्नर (E-learner) लाइसेंस सर्विस की शुरुआत की है, जो एक एप्लीकेंट को घर या वर्कप्लेस से ड्राइविंग टेस्ट देने की मंजूरी देती है. अब दिल्ली में लर्नर लाइसेंस पाने वाले ऑनलाइन अप्लाई कर स्लॉट बुक कर सकते हैं. आवेदकों को विभाग के किसी भी कार्यालय में आए बिना ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए स्लॉट दिए जाते हैं. परीक्षण पास करने के बाद लाइसेंस आवेदकों के पते पर भेजा जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top