जसप्रीत बुमराह ने एक वक्त पर बेहद मजबूत नजर आ रही पाकिस्तानी बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़ दी. मोहम्मद रिजवान का विकेट भारतीय टीम की जीत में बड़ा टर्निंग प्वाइंट बना. जस्सी ने अपने चार ओवरों में 15 डॉट बॉल डाली. जिसके चलते भारत 120 रनों का लक्ष्य डिफेंड कर पाया.
ये भी पढ़ें– IND vs PAK Free Live : ढूंढते मत रह जाना! जानिए कितने बजे और कैसे फ्री में देख सकेंगे भारत-पाकिस्तान T20 WC मैच
नई दिल्ली. पाकिस्तान के खिलाफ न्यूयॉर्क में भारत की टीम को जीत मिली तो इसके हीरो जसप्रीत बुमराह रहे. जस्सी ने जिस तरह से मैच में गेंदबाजी की, पाक बैटर्स 120 रन का मामूली लक्ष्य बनाने के दौरान भी घुटनों पर नजर आए. यही वजह है कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया. जसप्रीत बुमराह ने अपने चार ओवरों की 24 गेंदों पर महज 14 रन खर्च किए और तीन विकेट भी निकाले. खासबात यह है कि जस्सी की 24 में से 15 गेंद डॉट गई. उनके सामने पाक बैटर्स कोई चौका या छक्का नहीं लगा सके. इस जीत के साथ ही भारत की टीम ने एक बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया है.
ये भी पढ़ें– बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I के बने शहंशाह, रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर खिसके
पाकिस्तान के खिलाफ यह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह 8 में से 7वीं जीत है. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे छोटा लक्ष्य डिफेंड करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. खेल के सबसे छोटे प्रारूप के वर्ल्ड कप में 120 रन से छोटा टार्गेट कभी डिफेंड नहीं हो पाया है. हालांकि साल 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम भी 120 रन के लक्ष्य का बचाव कर चुकी है. भारत और श्रीलंका इस फेहरिस्त में अब बराबरी पर खड़े हैं.
ये भी पढ़ें– भारत-पाक मैच से पहले बुरी खबर… कंधे पर गेंद लगने से रिटायर्ड हर्ट होकर लौटे रोहित शर्मा, कितनी गंभीर है चोट?
एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत
भारत ने आज टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. पाकिस्तान के खिलाफ कुल आठ बार उतरी भारत की टीम ने 7 मौकों पर जीत दर्ज की. केवल एक बार पाकिस्तान ने इस मंच पर भारत को मात दी है. इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है, जिसने टी20 वर्ल्ड कप में छह बार बांग्लादेश को हराया है.