Ola Electric IPO: ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ के लॉन्च होने का रास्ता साफ हो गया है. शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सेबी (SEBI) ने ओला इलेक्ट्रिक को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है. ओला इलेक्ट्रिक देश में पहली इलक्ट्रिक व्हीकल कंपनी होगी जो अपना आईपीओ लेकर आएगी. आईपीओ के जरिए कंपनी 7250 करोड़ रुपये जुटा सकती है.
ये भी पढ़ें– ixigo IPO: खुदरा निवेशक धड़ाधड़ लगा रहे बोली, पहले ही दिन इश्यू ओवरसब्सक्राइब, ग्रे मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने 22 दिसंबर 2023 को सेबी के पास आईपीओ लाने के लिए ड्रॉफ्ट पेपर (DRHP) दाखिल किया था. कंपनी आईपीओ में 5500 करोड़ रुपये फ्रेश शेयर्स जारी कर जुटाएगी जबकि ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के तहत 1750 करोड़ रुपये जुटाया जाएगा. मौजूदा शेयरधारक 95.19 शेयर्स ऑफर फॉर सेल में अपने शेयर्स बेचेंगे. ओला इलेक्ट्रिक को फाउंडर भाविश अग्रवाल 47.3 लाख शेयर्स आईपीओ में बेचेंगे. इसके इलावा अल्फावेव, डीआईजी इंवेस्टमेंट, मैट्रिक्स समेत दूसरे इंवेस्टर्स भी ऑफर फॉर सेल में शेयर्स बेचेंगे.
ये भी पढ़ें– 21 साल में पहली बार आ रहा किसी कार कंपनी का IPO, ऑटोमोबाइल सेक्टर की चमकेगी किस्मत, जानिए डिटेल
ओला इलेक्ट्रिक पहली देसी ईवी कंपनी बन जाएगी जो अपना आईपीओ लेकर आएगी. 21 सालों में ये पहला मौका होगा जब भारत में किसी ऑटोमोबाइल कपंनी का आईपीओ आएगा. इससे पहले आखिरी बार साल 2003 में मारुति सुजुकी (तब की मारुति उद्योग) आईपीओ लेकर आई थी. ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ 2024 का सबसे चर्चित आईपीओ में से एक रहने वाला है.
ये भी पढ़ें– Stocks in News: आज Paytm, JSW Energy, Suzlon, Mphasis समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन
ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ के लिए कोटक, आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ अमेरिका, गोल्डमन सैक्स, एसबीआई कैपिटल, एक्सिस कैपिटल इंवेस्टमेंट बैंक हैं. ओला इलेक्ट्रिक की ई-स्कूटर सेगमेंट में 52 फीसदी के करीब मार्केट शेयर है. ओला इलेक्ट्रिक हर महीने 30,000 के करीब ई-स्कूटर्स बेचती है. ओला इलेक्ट्रिक का जोर अफोर्डेबल ई-स्कूटर्स पर है जिसके रिटेल प्राइस 1080 डॉलर से शुरू हो रहा है.
आईपीओ के जरिए जुटाये जाने रकम को कंपनी कैपिटल एक्सपेंडिचर, कर्ज अदाएगी, रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर खर्च करेगी. 1226 करोड़ रुपये कैपिचल एक्सपेंडिचर पर, 800 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने पर और 1600 करोड़ रुपये रिसर्च एंड डजेवलपमेंट पर खर्च करने की योजना है. जबकि 350 करोड़ रुपये इनऑर्गेनिक ग्रोथ पर खर्च किया जाएगा.