पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। इस दुर्घटना में तीन बोगियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है और 25 लोग घायल हो गए हैं। सीएम ममता बनर्जी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है।
पश्चिम बंगाल में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। यहां ट्रैक पर खड़ी कंचनगंगा एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से तेज गति से आ रही एक मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी है, इस हादसे में अबतक 8 लोगों की मौत हो गई है। कहा जा रहा है कि एनजेपी से सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस सिलीगुड़ी पार करने के बाद रंगपनीर स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस दुर्घटना में ट्रेन के पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में अबतक 8 यात्रियों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे में माल गाड़ी ट्रेन के लोको पायलट की भी मौत हो गई है। कहा जा रहा है ट्रेन के ड्राइवर की लापरवाही से ये हादसा हुआ है।
ये भी पढ़ें:- मतगणना से पहले पश्चिम बंगाल के भांगर में धमाका, 5 लोग घायल: रिपोर्ट्स
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में दो पैसेंजर बोगी और एक पार्सल बोगी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। कहा जा रहा है कि इस हादसे में कई लोग हताहत हो सकते हैं। घटना स्थल के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है।
रेल मंत्री अश्विवनी वैष्णव ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटना पर दुख जताया है और कहा है कि एनएफआर क्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है। बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ निकट समन्वय में काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें– UP Election 2024 – रुझानों में यूपी में NDA को भारी नुकसान, सपा को बड़ा फायदा; अखिलेश के PDA फॉर्मूले पर जनता की मोहर
रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का ट्वीट
एनएफआर जोन में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के समन्वित प्रयासों से तेजी से बचाव अभियान चल रहा है। घायलों को शीघ्रता से अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है। निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।