All for Joomla All for Webmasters
समाचार

सरकार की छप्परफाड़ कमाई, डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 21% बढ़ा, सरकारी खजाने में आए ₹4.62 लाख करोड़

Tax Collection: नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन चालू वित्त वर्ष में अब तक 21 फीसदी बढ़कर 4.62 लाख करोड़ रुपये हो गया. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, यह इजाफा एडवांस टैक्स कलेक्शन में हुई बढ़ोतरी की वजह से हुआ है.

ये भी पढ़ें– एयर इंडिया खोलेगी पायलट ट्रेनिंग स्कूल, हर साल 180 पायलटों को मिलेगी ट्रेनिंग, जल्द शुरू होगा परिचालन

नई दिल्ली. मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर आई है. चालू वित्त वर्ष सरकारी खजाने के लिए बेहतर साबित हो रहा है. सरकार की टैक्स से आय लगातार बढ़ रही है. नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collections) चालू वित्त वर्ष में अब तक 21 फीसदी बढ़कर 4.62 लाख करोड़ रुपये हो गया. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने मंगलवार (18 जून) को यह जानकारी दी.

इसमें एडवांस टैक्स कलेक्शन में हुई बढ़ोतरी का विशेष योगदान रहा. एडवांस टैक्स की पहली किस्त 15 जून को देय थी. यह कलेक्शन 27.34 फीसदी बढ़कर 1.48 लाख करोड़ रुपये रहा है. इसमें 1.14 लाख करोड़ रुपये का कॉरपोरेट इनकम टैक्स (CIT) और पर्सनल इनकम टैक्स (PIT) और 34,470 करोड़ रुपये का और पर्सनल इनकम टैक्स (PIT) शामिल है.

ये भी पढ़ें– किसान भाइयों के खाते में खटाखट आएंगे ₹2000, PM मोदी आज काशी से देंगे सौगात, जारी करेंगे 20,000 करोड़ रुपये

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज यानी सीबीडीटी (CBDT) ने एक बयान में कहा कि 4,62,664 करोड़ रुपये (17 जून, 2024 तक) के नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 1,80,949 करोड़ रुपये का सीआईटी और 2,81,013 करोड़ रुपये का पीआईटी (सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स सहित) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें– Monsoon Weather Update: दिल्ली-हरियाणा में हीटवेव का कहर, ऑरेंज अलर्ट जारी, नॉर्थ ईस्ट के 5 राज्यों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट

FY25 में 17 जून तक 53,322 करोड़ रुपये का रिफंड जारी
वित्त वर्ष 2024-25 में 17 जून तक 53,322 करोड़ रुपये का रिफंड भी जारी किया गया है. यह पिछले साल इसी अवधि के दौरान जारी किए गए रिफंड से 34 फीसदी ज्यादा है. इस साल 1 अप्रैल से 17 जून के दौरान डायरेक्ट टैक्सेज का ग्रॉस कलेक्शन (रिफंड के लिए एडजस्टिंग से पहले) सालाना आधार पर 22.19 फीसदी बढ़कर 5.16 लाख करोड़ रुपये रहा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top