All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

स्पीकर की कुर्सी को लेकर ‘INDIA’ ने बिगाड़ा NDA का खेल! TDP को दे दिया ये बड़ा ऑफर

कौन बनेगा स्पीकर? ये सवाल बड़ा बनता जा रहा है. बीजेपी हर हाल में स्पीकर की कुर्सी अपने पास रखना चाहती है और इसके लिए एनडीए के सहयोगी दलों से बात करने की जिम्मेदारी पार्टी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी है. 24 जून से शुरू हो रहे संसद के सत्र के लिए राजनाथ सिंह के घर बैठक भी हुई. संसद सत्र कैसे चले इसको लेकर मंथन हुआ. लेकिन सबकी निगाहें इस ओर है कि बीजेपी किसे स्पीकर बनाएगी और डिप्टी स्पीकर कौन होगा ?

9 जून को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली. अब 26 जून को तय हो जाएगा कि लोकसभा स्पीकर का पद किसके पास जाएगा? बीजेपी ने गठबंधन में सहमति बनाने की जिम्मेदारी राजनाथ सिंह को सौंपी है. राजनाथ सिंह के घर बैठक हुई, इसमें जेपी नड्डा, किरेन रिजिजू, राम मोहन नायडू, चिराग पासवान और लल्लन सिंह समेत तमाम नेता मौजूद रहे. 

ये भी पढ़ें : Modi 3.0 के संभावित मंत्रियों की आ गई लिस्ट; मनोहर लाल, कुमारस्वामी, शिवराज समेत इन नेताओं को मिल सकती है कैबिनेट में जगह

जदयू ने साफ किया रुख

जदयू ने स्पीकर पद को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है.  जदयू के प्रवक्ता केसी त्यागी का कहना है कि गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी का हक स्पीकर पद पर होता है. एनडीए में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है, ऐसे में स्पीकर पद पर बीजेपी का हक है. हम इसे लेकर एकदम स्पष्ट हैं और एनडीए को किसी तरह से कमजोर नहीं करना चाहते. 

ये भी पढ़ें : इस दिन PM पद की शपथ ले सकते हैं Narendra Modi, 7 जून को NDA की बैठक में चुना जाएगा गठबंधन का नेता

स्पीकर-डिप्टी स्पीकर पद पर चल रहे ये नाम

ओम बिरला- स्पीकर 

डी पुरंदेश्वरी- डिप्टी स्पीकर 

हालांकि, बीजेपी में ऐसा देखा जाता है कि जिनके नाम चर्चा में आते हैं, उनके नाम लिस्ट में कहीं नहीं होते. बल्कि चौंकाने वाले नाम सामने आते हैं. ऐसे में स्पीकर के नाम को लेकर अभी सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election Winner List: बीजेपी-कांग्रेस को कितनी सीट, कहां जीता कौन, किसे मिली हार? देखें पूरी लिस्ट

विपक्ष ने दिया TDP और JDU को ऑफर 

विपक्ष बार बार कह है कि जदयू और टीडीपी को स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद के लिए कोशिश करनी चाहिए. संजय राउत पहले ही कह चुके हैं कि अगर टीडीपी उम्मीदवार उतारती है तो इंडिया गठबंधन समर्थन करेगा. लोकसभा में बात अगर नंबरगेम की हो, तो NDA के पास 293 सांसदों का समर्थन है. वहीं, इंडिया गठबंधन के पास सिर्फ 233 सांसदों का समर्थन है.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top