All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

कितनी बार करवा सकते हैं PPF Extension? जानिए इस स्‍कीम से जुड़े नियम

PPF

PPF Account Extension Rules निवेश के लिए कई लोगों को पीपीएफ स्कीम काफी पसंद आती है। इस स्कीम में लगातार 15 साल तक निवेश करना होता है। यह स्कीम पूरी तरह से टैक्स फ्री है। इस स्कीम में मैच्योरिटी के बाद भी एक्सटेंशन करवा सकते हैं। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि पीपीएफ एक्सटेंशन कितने बार किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- PM Kisan Samman Nidhi Yojana : कल जारी होगी 17वीं किस्‍त, आपको मिलेंगे पैसे या नहीं, ऐसे करें पता

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) निवेश का काफी पॉपुलर स्कीम है। यह स्कीम EEE कैटेगरी में आता है। इस स्कीम में लंबे समय तक निवेश के बाद एक अच्छा फंड कलेक्ट हो जाता है। इस स्कीम की खास बात यह है कि इसमें निवेश राशि, ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि पूरी तरह से टैक्स फ्री (Tax Free Scheme) है।

ये भी पढ़ें– 20 जून को खुलेगा Winny Immigration IPO: प्राइस बैंड, जीएमपी, टाइमलाइन सहित 10 बातें चेक करें

पीपीएफ (PPF) स्कीम में कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का सालाना निवेश करना होता है। वर्तमान में इस स्कीम में 7.1 फीसदी का ब्याज मिलता है। वैसे तो यह स्कीम 15 साल में मैच्योर होती है, लेकिन मैच्योरिटी के बाद भी इस स्कीम को 5-5 साल के लिए एक्सटेंड किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- DDA Flats 2024: एक चौथाई रेट पर फ्लैट बेचेगा डीडीए, दिवाली पर दिल्ली में घर की मनोकामना होगी पूर्ण!

अब ऐसे में सवाल है कि कितनी बार पीपीएफ स्कीम एक्सटेंशन किया जा सकता है। इसको लेकर पीपीएफ का नियम क्या कहता है। आइए, यहां इस सवाल का जवाब जानते हैं।

पीपीएफ एक्‍सटेंशन के नियम

पीपीएफ एक्सटेंशन के लिए निवेशक के पास दो ऑप्शन होते हैं। पहला ऑप्शन कॉन्ट्रीब्यूशन के साथ अकाउंट एक्सटेंशन और दूसरा ऑप्शन निवेश वाले अकाउंट एक्सटेंशन है। अगर निवेशक मैच्योरिटी के बाद भी निवेश राशि नहीं निकालता है तो अकाउंट ऑटोमैटिक एक्सटेंड हो जाता है।

ये भी पढ़ें– खुलने से पहले 177% प्रीमियम पर पहुंच गया यह IPO, प्राइस बैंड ₹34, 21 जून से दांव लगाने का मौका

इसमें मैच्योरिटी के बाद भी पीपीएफ के कैलकुलेशन के हिसाब से ब्याज मिलता रहता है और टैक्स भी नहीं लगता है। इसके अलावा इस स्कीम में एफडी और सेविंग अकाउंट की भी सुविधा मिलती है। निवेशक जब चाहे तब अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं।

कितनी बार हो सकता है अकाउंट एक्सटेंशन?

निवेशक 5-5 साल के ब्लॉक में अकाउंट एक्सटेंशन करवा सकते हैं। अकाउंट एक्सटेंशन के लिए कोई लिमिट नहीं है। इसका मतलब निवेशक कितनी बार भी अकाउंट एक्सटेंशन करवा सकता है। अकाउंट एक्सटेंशन के लिए निवेशक को पहले आवेदन देना होगा।

ये भी पढ़ें ixigo IPO Listing: 48% प्रीमियम पर एंट्री के बाद और चढ़े शेयर, चेक करें कारोबारी सेहत

इन नियमों को ध्यान में रखें

  • पीपीएफ एक्सटेंशन केवल भारतीय नागरिक ही करवा सकते हैं।
  • पीपीएफ एक्सटेंशन के लिए मैच्योरिटी से 1 साल पूरा होने से पहले आवेदन देना होगा।
  • पीपीएफ एक्सटेंशन के बाद निवेशक को हर साल कम से कम 500 रुपये का निवेश करना होगा।
  • पीपीएफ एक्सटेंशन के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद निवेशक केवल एक ही बार पैसे निकाल सकता है।
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top