All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

पहले दिन Durlax Top Surface IPO अब तक 4 गुना हुआ बुक, चेक करें लेटेस्ट GMP और अन्य डिटेल्स

IPO

डर्लैक्स टॉप सरफेस लिमिटेड का आईपीओ (Durlax Top Surface IPO) 19 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला. यह एक बुक बिल्ट इश्यू है जिसके जरिये कंपनी का 40.80 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है.

इश्यू को इन्वेस्टरों की ओर से अच्छा रिस्पांस मिला है. पहले दिन ये अब तक दोपहर 3.30 तक लगभग 4 गुना बुक हो गया है. इसे रिटेल कैटेगरी में 6.3 गुना से ज्यादा, एनआईआई कैटेगरी में 2.9 गुना और क्यूआईबी कैटेगरी में 2 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला.

ये भी पढ़ेंAasaan Loans IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए आज से खुल रहा है आसान लोन्स का IPO, जानें- क्या है साइज, प्राइस बैंड और GMP?

नए निर्गम से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए पार्ट फाइनेंस, ऑफर एक्सपेंस के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

कंपनी ने प्राइस बैंड 65-68 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 2000 शेयरों का है. रिटेल इन्वेस्टरों के लिए इन्वेस्टमेंट के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1 लाख 36 हजार रुपये है.

यह इश्यू 42 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है, जिसकी वैल्यू 28.56 करोड़ रुपए है और 18 लाख शेयरों की ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) है जिसकी वैल्यू 12.24 करोड़ है.

ये भी पढ़ें20 जून को खुलेगा Winny Immigration IPO: प्राइस बैंड, जीएमपी, टाइमलाइन सहित 10 बातें चेक करें

बाजार विश्लेषकों के अनुसार अनलिस्टेड मार्केट में डर्लेक्स टॉप सरफेस एसएमई आईपीओ का जीएमपी 40 रुपये है.

सॉलिड सरफेस मटेरियल्स बना कर पूरे भारत में बेचने वाली इस कंपनी को पहले डर्लैक्स आर्कटेक प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. 2010 में स्थापित इस कंपनी के दो ब्रांड LUXOR और ASPIRON है. LUXOR ब्रांड के तहत ऐक्रेलिक UV सॉलिड शीट और ASPIRON ब्रांड के तहत मॉडिफाइड सॉलिड शीट ऑफर की जाती है.

दोनों ब्रांड उम्दा डिजाइन, जीवाणुरोधी और अग्निरोधी जैसी विशेषताओं के साथ हाई क्वालिटी रेंज प्रदान करते हैं. इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल रेजिडेंशियल, कमर्शियल, इंडस्ट्री, ऑफिस, होटल, हॉस्पिटल में किया जाता है. कंपनी का ऑफिस मुंबई और मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी वापी (गुजरात) में है.

ये भी पढ़ें Durlax Top Surface IPO: 19 जून को खुलेगा 41 करोड़ का आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत

31 मार्च 2024 को समाप्त अवधि के लिए कंपनी ने 90.83 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 5.05 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ कमाया.

एक्सपर्ट ग्लोबल कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है. बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है.

(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top