All for Joomla All for Webmasters
वित्त

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के DA पर आई गुड न्यूज! जुलाई में होगा इतना बड़ा HIKE, जारी हुए आंकड़े

7th Pay Commission latest news today: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को लेकर गुड न्यूज आई है. जुलाई 2024 में बढ़ने वाला महंगाई भत्ते का डेटा सामने आ गया है. इससे साफ नजर आ रहा है कि एक बार फिर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. लेबर ब्यूरो ने महंगाई भत्ते को तय करने वाले आंकड़े जारी कर दिए हैं. एक साथ तीन महीने के आंकड़े रिलीज किए गए हैं. मौजूदा ट्रेंड्स के हिसाब से देखें तो महंगाई भत्ते में 3 फीसदी तक का उछाल देखने को मिल सकता है. अभी दो महीने के आंकड़ा आना बाकी हैं इसके बाद एक्चुअल नंबर पता चलेगा. फिलहाल, महंगाई भत्ता 53 फीसदी के करीब पहुंच गया है. 

ये भी पढ़ेंSBI ने दी खुशखबरी, 211 दिनों की FD पर मिलेगा 7 फीसदी ब्याज, चेक करें लेटेस्ट एफडी रेट्स

AICPI इंडेक्स में आया उछाल

AICPI इंडेक्स से नंबर्स से तय होता है कि महंगाई भत्ते में कितना इजाफा हो सकता है. जनवरी से जून 2024 के बीच आए नंबर्स के आधार पर तय होगा कि जुलाई 2024 से कर्मचारियों को कितना महंगाई भत्ता मिलेगा. अभी तक जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल के नंबर्स आ चुके हैं. मई का नंबर जून के अंत में जारी होगा. बता दें, अभी तक 7वें वेतन आयोग के तहत आने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है. अब जुलाई में ये महंगाई भत्ते बढ़ेगा. जनवरी में इंडेक्स का नंबर 138.9 अंक पर था, जिससे महंगाई भत्ता बढ़कर 50.84 फीसदी हो गया था. इसके बाद फरवरी में इंडेक्स 139.2 अंक, मार्च में 138.9 अंक और अप्रैल में 139.4 अंक पर रहा. इस पैटर्न पर महंगाई भत्ता 51.44 फीसदी, 51.95 फीसदी और अप्रैल तक 52.43 फीसदी पहुंच चुका है. 

ये भी पढ़ेंMutual Funds: 15x15x15 इनवेस्‍ट का न‍ियम आपको बना देगा करोड़पत‍ि, जान‍िए क्‍या है यह?

53 फीसदी ही होगागा महंगाई भत्ता

एक्सपर्ट्स की मानें तो महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का ही रिविजन दिखाई दे रहा है. इंडेक्स के मुताबिक अप्रैल तक महंगाई भत्ता 52.43 फीसदी पर है. अभी मई और जून का नंबर आना है. जून में अगर इंडेक्स 0.5 अंक से भी बढ़ता है तो ये 52.91 फीसदी तक पहुंचेगा. इसके बाद इंडेक्स को 143 अंक तक पहुंचना होगा, तब जाकर 4 फीसदी महंगाई भत्ते की संभावना है. लेकिन, इंडेक्स में इतनी बड़ी तेजी नहीं दिखेगी. इसलिए कर्मचारियों को इस बार 3 फीसदी से ही संतोष करना होगा. 

ये भी पढ़ेंसुकन्‍या समृद्धि, पीपीएफ पर बड़ा अपडेट, सरकार के ताजा फैसले के बाद कितना मिलेगा ब्‍याज?

कब होगा महंगाई भत्ते में अगला रिविजन?

कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA Hike) में अगला रिविजन जुलाई से लागू होना है. लेकिन, इसका ऐलान सितंबर या अक्टूबर तक होता है. दरअसल, जुलाई के अंत तक जून का आंकड़ा आएगा. इसके बाद इस आधार पर तय होगा कि इजाफा कितना होना है. इसके बाद फाइल लेबर ब्यूरो से वित्त मंत्रालय पहुंचेगी और फिर कैबिनेट की मंजूरी होगी. इसलिए इसमें देर होती है. लेकिन, सितंबर या अक्टूबर तक ये कन्फर्म है कि जुलाई से लागू होने वाले महंगाई भत्ते को मंजूरी मिल जाएगा. इसके बाद जिस महीने में मंजूरी मिलेगी, उसकी सैलरी से बढ़े हुए DA का भुगतान भी हो जाएगा. बीच के महीनों का भुगतान एरियर के जरिए होता है. 

शून्य नहीं होगा महंगाई भत्ता

कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (dearness allowance) शून्य यानि जीरो (0) नहीं होगा. महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन (DA Hike calculation) चलती रहेगी. इसे लेकर कोई तय नियम नहीं है. पिछली बार ऐसा तब किया गया था, जब बेस ईयर में बदलाव किया गया था. अब बेस ईयर बदलने की फिलहाल कोई जरूरत भी नहीं है और ऐसी कोई सिफारिश भी नहीं है. इसलिए केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आगे की कैलकुलेशन 50 फीसदी के आगे ही होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top