All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

IPPB: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने शुरू की विदेशों से मनी ट्रांसफर सर्विस की शुरुआत, नहीं देना होगा कोई चार्ज

post

IPPB Remittance Service: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने यूरोनेट के रिया मनी ट्रांसफर के साथ साझेदारी में विदेशों से भारत में धनप्रेषण (Remittance) या विदेशों से भारत में पैसा भेजने की सुविधा को शुरू कर दिया है। आईपीपीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। आईपीपीबी के एमडी और सीईओ आर विश्वेश्वरन ने कहा कि विदेश से धन प्राप्त करने वाले व्यक्ति को खाते में राशि आने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा और केवल प्रेषक (पैसा भेजने वाला) को ही रिया मनी को धनप्रेषण शुल्क (Remittance Charge) देना होगा।

ये भी पढ़ेंकितनी बार करवा सकते हैं PPF Extension? जानिए इस स्‍कीम से जुड़े नियम

क्या है नई सुविधा का मकसद

विश्वेशरन ने कहा है कि हमारा उद्देश्य बैंकिंग सेवाओं से वंचित और कम बैंकिंग सेवाओं के दायरे में शामिल लोगों की अड़चनों को दूर करना है। हम अब रिया मनी ट्रांसफर के साथ साझेदारी में 25,000 स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय धनप्रेषण सेवा (International Remittance Service) शुरू कर रहे हैं। इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 1.65 लाख से अधिक स्थानों वाले हमारे पूरे नेटवर्क को शामिल कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंITR Filing: अगर आपने 31 जुलाई तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया तो क्या होगा?

पूरा या कुछ पैसा निकालने की सुविधा

डाक विभाग के तहत संचालित भुगतान बैंक आईपीपीबी के टॉप ऑफिसर ने कहा कि इस सर्विस के माध्यम से धन पाने वालों के पास अपनी पसंद के आधार पर पूरा धन या आंशिक राशि निकालने का विकल्प होगा।

विश्वेश्वरन ने कहा है कि विदेश से धन प्राप्त करने वालों के पास अपने आईपीपीबी खाते में पैसे भेजने का विकल्प भी होगा। यह एक पेपरलेस प्रोसेस है। बायोमेट्रिक का उपयोग करके वे इस राशि को निकाल सकते हैं। यह सेवा डाकिये के जरिये उनके दरवाजे पर पहुंचाई जाएगी और पाने वाले लोगों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें1 जुलाई से बंद हो जाएंगे पंजाब नेशनल बैंक के ये सेंविग अकाउंट, क्या आपका भी है PNB में अकाउंट? तुरंत चेक करें नोटिस

200 देशों में मौजूद है रिया मनी ट्रांसफर

रिया मनी ट्रांसफर के सीओओ इग्नेसियो रीड ने कहा कि कंपनी की लगभग 200 देशों में मौजूदगी है और धनप्रेषण सेगमेंट में इसकी 22 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है। रीड ने कहा है कि हम पिछले 10 वर्षों से भारत में काम कर रहे हैं। आईपीपीबी के साथ इस साझेदारी से हमें उम्मीद है कि भारत में हमारी मौजूदगी वाले स्थानों की संख्या लगभग 30 प्रतिशत बढ़ जाएगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top