All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

कंफर्म हो गई डेट! इस दिन लॉन्च होगी देश की पहली सीएनजी बाइक, मिल सकते हैं कई सारे फीचर्स

Bajaj CNG Bike Launch Date Confirm: देश के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में देश की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च होगी. बता दें कि कंपनी काफी लंबे समय से इस सीएनजी बाइक पर काम कर रही है और आखिरकार अब वो डेट आ गई है.

Bajaj CNG Bike Launch Date Confirm: देश की दिग्गज टू और थ्री व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी पहली सीएनजी बाइक की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है. अगले महीने के पहले हफ्ते बजाज ऑटो की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च होगी. बजाज ऑटो पहली ऑटो कंपनी है, जो देश की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च करने जा रही है. बता दें कि देश के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में देश की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च होगी. बता दें कि कंपनी काफी लंबे समय से इस सीएनजी बाइक पर काम कर रही है और आखिरकार अब वो डेट आ गई है. जुलाई के शुरुआत में ही बजाज ऑटो अपनी पहली सीएनजी बाइक लेकर आने वाली है. 

ये भी पढ़ें– ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पेश किया ई-स्कूटर Ampere Nexus, जानें कीमत और फीचर्स

इस दिन लॉन्च होगी Bajaj CNG Bike

कंपनी की ओर से कंफर्म किया गया है कि 5 जुलाई 2024 को कंपनी अपनी पहली सीएनजी बाइक को लॉन्च करेगी. हालांकि लॉन्च से पहले बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन कुछ वीडियो और फोटो लीक के जरिए देखने को मिली हैं. ऐसा माना जा रहा है कि बाइक में डुअल फ्यूल टैंक मिल सकते हैं. इसमें सीएनजी और पेट्रोल के लिए अलग-अलग टैंक हो सकते हैं. 

ये भी पढ़ें– 2024 Kawasaki Ninja 300 भारत में लॉन्च, नए कलर में आई बाइक का KTM RC 390 से है मुकाबला

बाइक चलाने की लागत में आएगी कमी

हालांकि कंपनी सीएनजी और पेट्रोल टैंक के बीच शिफ्ट काफी सीमलैस रखने वाली है. बता दें कि कंपनी की ओर से लॉन्च हो रही ये सीएनजी बाइक दुनिया में गेम चेंजर बन सकती हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस बाइक का नाम Bruzer हो सकता है. 

ये भी पढ़ें– Citroen C3 Aircross Dhoni Edition: धोनी एडिशन वाली सिट्रोएन कार लॉन्च, कीमत 11.82 लाख से शुरू

100-150 सीसी सेगमेंट पर फोकस

कंपनी का कहना है कि सीएनजी मोटरसाइकिल की वजह से ऑनर्स के लिए रनिंग कॉस्ट 50 फीसदी तक कम हो सकती है. बता दें कि कंपनी पहले से ही सीएनजी थ्री व्हीलर्स पेश करती आ रही है. लेकिन ये पहला मौका है, जब कंपनी अपनी पहली सीएनजी बाइक को लॉन्च करेगी. कंपनी 100-150 सीसी सेगमेंट में कम्यूटर्स को फोकस करेगी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top