All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

GP Eco Solutions India IPO: 24 जून को शेयर बाजार में लिस्टिंग, फायदे-घाटे को लेकर क्या सिग्नल दे रहा ग्रे मार्केट

GP Eco Solutions India IPO: सोलर इनवर्टर्स और सोलर पैनल्स की पेशकश करने वाली GP ईको सॉल्यूशंस इंडिया का IPO 14 जून को खुला और 19 जून को क्लोज हो गया। इस बीच इसे 856.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 236.64 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1,824.87 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 793.20 गुना भरा।

ये भी पढ़ें:- IPO: खुल गए डिंडीगुल फार्म और विन्नी इमिग्रेशन के IPO, दोनों के GMP दे रहे प्रॉफिट के संकेत, चेक करें प्राइस बैंड

इस IPO को GPES Solar IPO भी कहा जा रहा है। इश्यू क्लोज होने के बाद अब शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 24 जून को होने वाली है। IPO से पहले कंपनी को एंकर निवेशकों से 8.30 करोड़ रुपये हासिल हुए। IPO के लिए प्राइस बैंड 90 से 94 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर था।

ये भी पढ़ें:- Pine Labs IPO: फिनटेक कंपनी पाइन लैब्स लाएगी आईपीओ, ₹8,300 करोड़ जुटाने का है प्लान

ग्रे मार्केट में भाग रहा शेयर

investorgain.com के मुताबिक, ग्रे मार्केट में GP Eco Solutions India IPO के शेयर अपर प्राइस बैंड 94 रुपये से 165 रुपये या 175.53 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस बेसिस पर शेयर बाजार में स्टॉक ​की लिस्टिंग 259 रुपये के भाव पर हो सकती है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर, उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।

ये भी पढ़ें:- Upcoming IPO : अगले हफ्ते खुलेंगे ये दो मेनबोर्ड IPO, आपको भी लगाने चाहिए पैसे या नहीं, जानिए

क्या करती है कंपनी

GP Eco Solutions India की शुरुआत 2010 में हुई थी। कंपनी कमर्शियल और रेजि​डेंशियल कस्टमर्स को कॉम्प्रिहैन्सिव इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन सर्विसेज उपलब्ध कराकर सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस की पेशकश करती है। यह अपने “Invergy” ब्रांड के जरिए हाइब्रिड सोलर इनवर्टर्स और लीथियम फेरो-फॉस्फेट बैटरीज भी डिस्ट्रीब्यूट करती है। कंपनी के प्रमोटर दीपक पांडेय, अंजू पांडेय और आस्तिक मणि त्रिपाठी हैं।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top