All for Joomla All for Webmasters
वित्त

1 साल की FD पर किस बैंक में मिल रहा है सबसे अधिक ब्याज? निवेश से पहले चेक करें ये लिस्ट

एक साल की एफडी पर किस बैंक में सबसे अधिक ब्याज मिल रहा है. अपनी सेविंग पर अच्छी कमाई करने के लिए यहां दी गई बैंकों की लिस्ट और ब्याज दर का ब्योरा चेक कर सकते हैं.

Highest interest rates on FD : फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (Fixed Deposit-FD) में पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. इस पर निवेशक को गारंटीड रिटर्न मिलता है. एफडी निवेशकों को पूर्वनिर्धारित अवधि में निश्चित ब्याज दर पर कमाई करने का अवसर देता है. एफडी स्कीम उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प है जो अपने मूल धन को सुरक्षित रखते हुए अच्छा रिटर्न हासिल करना चाहते हैं. इस पर बाजार के उतार-चढ़ाव का प्रभाव नहीं पड़ता है.

ये भी पढ़ें:- LIC Scheme: कमाल की ये स्‍कीम… एक बार लगाएं पैसा, हर महीने मिलेगी 12000 रुपये की पेंशन!

इसके अलावा एफडी में निवेश करने से कई लाभ मिलते हैं. यह सुनिश्चित रिटर्न और निवेश अवधि में लचीलापन प्रदान करता है. एफडी अकाउंट आसानी से खुलवाया जा सकता है. आज के समय में तमाम सरकारी ,प्राइवेट और स्मॉल फाइनेंस बैंक ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से एफडी अकाउंट खुलवाने की सुविधा देते हैं. निवेशक घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से एफडी अकाउंट खुलवा सकते हैं. अगर आप अच्छी कमाई के लिए एक साल की एफडी में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो यहां आपके लिए बैंकों को एक लिस्ट साझा की गई हैं.

ये भी पढ़ें:- NPS युवा सब्सक्राइबर्स के लिए लॉन्च करेगा नया लाइफ साइकिल फंड, रिटायरमेंट तक बड़ा कॉरपस बनाने में मिलेगी मदद

किस बैंक में मिल रहा है सबसे अधिक ब्याज, निवेश से पहले चेक कर लें लिस्ट

करीब 40 से अधिक बैंकों की इस लिस्ट में एसबीआई, पीएनबी, बीओआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक जैसे सरकारी, प्राइवेट और स्माल फाइनेंस बैंकों के नाम शामिल हैं. लिस्ट में शामिल इन बैंकों में कहां एक साल की एफडी पर सबसे रिटर्न मिल रहा है. सभी के ब्याज दरों की आपस में तुलना कर निवेश का फैसला ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- क्या म्यूचुअल फंड भारत में अब सबसे लोकप्रिय रिटायरमेंट ऑप्शन बनता जा रहा है? | Explained

बैंक का नाम1 साल की एफडी पर ब्याज दर
स्मॉल फाइनेंस बैंक
Jana Small Finance Bank8.50
Ujjivan Small Finance Bank8.25
Equitas Small Finance Bank8.20
Utkarsh Small Finance Bank8.00
Unity Small Finance Bank7.85
AU Small Finance Bank7.25
NorthEast Small Finance Bank7.00
Suryoday Small Finance Bank6.85
प्राइवेट बैंक
Bandhan Bank7.85
IndusInd Bank7.75
RBL Bank7.50
Yes Bank7.25
DCB Bank7.10
Karnataka Bank7.10
Kotak Mahindra Bank7.10
SBM Bank India7.10
Axis Bank7.00
City Union Bank7.00
DBS Bank7.00
Tamilnad Mercantile Bank7.00
Federal Bank6.80
ICICI Bank6.70
South Indian Bank6.70
HDFC Bank6.60
IDFC First Bank6.50
CSB Bank5.00
YES Bank
सरकारी बैंक
Indian Overseas Bank6.90
Bank of Baroda6.85
Canara Bank6.85
Central Bank of India6.85
State Bank of India6.80
Bank of India6.80
Union Bank of India6.75
Punjab National Bank6.75
Bank of Maharashtra6.75
Punjab & Sind Bank6.20
Indian Bank6.10
विदेशी बैंक
Standard Chartered Bank7.50
Deutsche Bank7.00
HSBC Bank4.00
Source: Paisabazaar.com
Interest rates as of 19th June 2024

(नोट: बैंकों की यह लिस्ट पैसा बाजार द्वारा तैयार की गई है. लिस्ट में शामिल बैकों के एफडी दर से जुड़े अपडेट 19 जून तक के हैं. बैंक समय-समय पर अपने दरों में बदलाव करते हैं. ऐसे में निवेशकों को सलाह है कि अपनी सेविंग किसी एफडी स्कीम में निवेश करने से पहले संबंधित बैंक की शाखा या आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ब्याज दर की पुष्टि कर लें.)

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top