All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

इलेक्ट्रिक कार पर लोन पेट्रोल मॉडल से सस्ता, ई-स्कूटर पर अधिक ब्याज, ई-वाहन लोन पर ये जानकारी खोल देंगी आंखें

electric_vehicle_sample

E-Vehicle Finance Rates: इलेक्ट्रिक वाहनों को फाइनेंस कराने की दर पेट्रोल वाहनों से कम है, यानी ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की पूरी कीमत चुकाकर खरीद रहे हैं. स्वच्छ ऊर्जा और पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए ई-वाहन के ब्याज दर पर रियायती भी दी जाती है.

नई दिल्ली. पेट्रोल वाहनों की तरह अब इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) को भी लोन पर खरीदने की डिमांड बढ़ रही है. इसको देखते हुए देश में प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के कई बैंक और नॉन-बैंकिंग फाइनेंसियल कॉर्पोरेशन (एनबीएफसी) लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए लोन दे रहे हैं. ज्यादातर बैंक पेट्रोल और इलेक्ट्रिक कार पर लगभग समान दर से इंटरेस्ट रेट चार्ज कर रहे हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक दोपहिया (E-Two Wheelers) वाहनों के मामले में इसमें खासा अंतर देखा गया है.

ये भी पढ़ेंप्‍याज 50, टमाटर 100 तो नींबू का भाव हुआ 160 रुपये किलो, क्‍यों लगी है सब्जियों के रेटों में आग

इलेक्ट्रिक कार पर लोन की ब्याज दरें पेट्रोल कार के मुकाबले प्रतिस्पर्धी होती हैं और कभी-कभी कम भी होती हैं. हालांकि, ई-स्कूटर और ई-बाइक के मामले में ऐसा नहीं है. इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लोन पर ब्याज दरें ब्रांड और ग्राहक की क्रेडिट प्रोफ़ाइल के आधार पर बदलती हैं.

लोन पर कम बिक रहे इलेक्ट्रिक वाहन
बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों को फाइनेंस कराने की दर पेट्रोल वाहनों से कम है, यानी ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की पूरी कीमत चुकाकर खरीद रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 80% से ज्यादा पेट्रोल से चलने वाले दोपहिया वाहनों को फाइनेंस पर खरीदा जा रहा है. इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर फाइनेंस 18 महीने पहले 15-20% से बढ़कर मौजूदा समय में 40-45% तक पहुंच गया है. वहीं, इलेक्ट्रिक बाइक-स्कूटर को जारी किये गए 80% लोन बैंकों से आ रहे हैं. कई बैंक स्वच्छ ऊर्जा और पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक कारों के ब्याज दर पर 0.2% की रियायत भी प्रदान कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंPetrol-Diesel Prices: 24 जून की सुबह को क्या हैं पेट्रोल-डीजल के रेट, जानिए दिल्ली से मुंबई तक के दाम

इलेक्ट्रिक कार पर सस्ता, बाइक पर महंगा लोन
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इलेक्ट्रिक कारों पर लोन यानी ग्रीन लोन पेट्रोल से चलने वाली कारों की तुलना में 0.1% कम है, इसलिए दरें कमोबेश एक जैसी ही हैं. जबकि दोपहिया वाहनों पर लोन के मामले में बैंक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लोन पर अधिक ब्याज दर चार्ज करते हैं. इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के मॉडल और ब्रांड के आधार पर ब्याज दरों में 1-4% तक का अंतर होता है.

वर्तमान में पेट्रोल और डीजल यात्री वाहनों के लिए लोन 9.3% से 10.3% के बीच ब्याज दरों पर उपलब्ध है, जबकि पेट्रोल से चलने वाले दोपहिया वाहनों के लिए ब्याज दरें 16-20% हैं. इलेक्ट्रिक कार और एसयूवी पर ब्याज दर 8.5 से 9.5% के बीच है, जबकि ई-दोपहिया वाहन पर दरें 18 से 22% तक हैं.

ये भी पढ़ेंGold Price Today (24th June, 2024): सोने-चांदी ने दिखाई हल्की रिकवरी, MCX पर हरे निशान में; जानें ताजा भाव

ई-वाहन फाइनेंस पर बैंकों के ब्याज दर
ईवी फाइनेंसिंग में ब्याज दरें बैंकों के अनुसार अलग-अलग हैं. उदाहरण के तौर पर, इंडियन ओवरसीज बैंक इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर फाइनेंस 8.7-10.2% के इंटरेस्ट रेट पर कर रही है, जबकि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए यह 11% है. इसी तरह श्रीराम फाइनेंस इलेक्ट्रिक कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल पर 12-14% और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर 12-14% की दर से ब्याज लेती है. वहीं, L&T फाइनेंस में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लोन पर ब्याज दर 8.5-9.5% है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top