All for Joomla All for Webmasters
टेक

New Telecom Act: इमरजेंसी में सरकार के हाथ में होगा टेलीकॉम सर्विस का पूरा कंट्रोल, 26 जून से लागू होगा नया कानून

telecom

कल से नया टेलीकम्युनिकेशन एक्ट 2023 लागू हो रहा है। गैजेट नोटिफिकेशन के मुताबिक केंद्र सरकार ने 26 जून 2024 की तारीख तय की है जिस दिन इस नए एक्ट के कई सेक्शन 1 2 10 से 30 42 से 44 46 47 50 से 58 61 और 62 के प्रावधान लागू होंगे। नए एक्ट के साथ सरकार को नई शक्ति मिलेगी।

ये भी पढ़ें – फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट या किसान विकास पत्र, कहां पैसा लगाने पर होगा ज्‍यादा फायदा? जानिए

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेलीकम्युनिकेशन एक्ट 2023, 26 जून, 2024 से लागू हो रहा है। नया कानून टेलीकॉम सेक्टर और टेक्नोलॉजी में टेक्निकल एडवांसमेंट की वजह से भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 और भारतीय वायरलेस टेलीग्राफ अधिनियम, 1933 जैसे मौजूदा विधायी ढांचे को निरस्त कर देगा।

ये भी पढ़ें – Petrol-Diesel Prices: 24 जून की सुबह को क्या हैं पेट्रोल-डीजल के रेट, जानिए दिल्ली से मुंबई तक के दाम

26 जून से लागू होगा टेलीकम्युनिकेशन एक्ट 2023

गैजेट नोटिफिकेशन के मुताबिक, नए टेलीकॉम एक्ट के सेक्शन 1, 2, 10 और 30 सहित कुछ प्रावधान 26 जून से प्रभावी होंगे।

इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, केंद्र सरकार ने 26 जून 2024 की तारीख तय की है, जिस दिन इस नए एक्ट के कई सेक्शन 1, 2, 10 से 30, 42 से 44, 46, 47, 50 से 58, 61 और 62 के प्रावधान लागू होंगे।

ये भी पढ़ें– Upcoming IPO : अगले हफ्ते खुलेंगे ये दो मेनबोर्ड IPO, आपको भी लगाने चाहिए पैसे या नहीं, जानिए

नए कानून के साथ सरकार को मिलेगी ताकत

सवाल यह कि नए टेलीकॉम एक्ट के लागू होने के साथ कौन-से बड़े बदलाव देखे जाएंगे। दरअसल, नए कानून के साथ सरकार को यह अधिकार होगा कि वह इमरजेंसी की किसी भी स्थिति में टेलीकम्युनिकेशन सर्विस और नेटवर्क का पूरा कंट्रोल अपने हाथों में ले।

 गैजेट नोटिफिकेशन के मुताबिक, सुरक्षा, सार्वजनिक व्यवस्था या अपराधों की रोकथाम के आधार पर सरकार द्वारा ऐसा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें– Allied Blenders and Distillers IPO: 25 जून को खुलेगा व्हिस्की कंपनी का आईपीओ, 1500 करोड़ रुपये जुटाने का है प्लान

टेलीकम्युनिकेशन एक शक्तिशाली टूल, न हो गलत इस्तेमाल

गैजेट नोटिफिकेशन के मुताबिक, दूरसंचार जनता के सशक्तिकरण के लिए एक शक्तिशाली उपकरण है। हालांकि, इसका उपकरण का गलत इस्तेमाल यूजर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए भी किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें– GP Eco Solutions India IPO: 24 जून को शेयर बाजार में लिस्टिंग, फायदे-घाटे को लेकर क्या सिग्नल दे रहा ग्रे मार्केट

नए एक्ट के साथ नागरिकों को अनचाहे कमर्शियल कम्युनिकेशन से बचाने के लिए उपाय पेश करता है। इसी के साथ शिकायतों के निवारण के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है।

टेलीकम्युनिकेशन एक्ट 2023 के मुताबिक, वे टेलीकॉम प्लेयर जो टेलीकम्युनिकेशन नेटवर्क ऑपरेट करना चाहते हैं या सर्विस उपलब्ध करवाना चाहते हैं, को सरकार से अधिकृत होना होगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top