All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

₹36 पर जाएगा यह पावर शेयर, कर्ज फ्री हो गई है कंपनी, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, देगा मुनाफा

power

Reliance Power Stock: अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस पावर के शेयर की कीमत पिछले कई सेशंस से फोकस में हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 2% से अधिक गिरकर 29.88 रुपये पर बंद हुए थे। हालांकि, इस साल अब तक यह शेयर 35% और पिछले एक साल में 103% तक चढ़ गया है। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, आने वाले दिनों में इसमें तेजी आ सकती है। शेयर बाजार एनालिस्ट के अनुसार, अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी स्टैंडअलोन आधार पर कर्ज-फ्री कंपनी बन गई है और कंपनी परिचालन क्षमता बढ़ाने में सक्षम है, जिससे तेजी से बढ़ते शेयरों का ध्यान रिलायंस पावर शेयरों की ओर आकर्षित हो रहा है।

ये भी पढ़ें – प्‍याज 50, टमाटर 100 तो नींबू का भाव हुआ 160 रुपये किलो, क्‍यों लगी है सब्जियों के रेटों में आग

क्या है टारगेट प्राइस

मार्केट एनालिस्ट के मुताबिक रिलायंस पावर के शेयर जल्द ही ₹36 प्रति शेयर के स्तर को छू सकता है। हाल ही में रिलायंस पावर के शेयर की कीमत में तेजी की उम्मीद रखते हुए च्वाइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया ने कहा, “रिलायंस पावर के शेयरों ने ₹28 के स्तर पर ब्रेकआउट दिखाया है। स्टॉक एक सकारात्मक चार्ट पैटर्न प्रदर्शित कर रहा है जो आगे लाभ की संभावना का संकेत दे रहा है। स्टॉक निकट अवधि में ₹36 तक पहुंच जाएगा।”

ये भी पढ़ें – फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट या किसान विकास पत्र, कहां पैसा लगाने पर होगा ज्‍यादा फायदा? जानिए

मार्केट एनालिस्ट का मानना है, “रिलायंस पावर स्टैंडअलोन आधार पर कर्जी-फ्री होने और लेंडर्स को सभी बकाया राशि चुकाने के कारण निवेशकों को आकर्षित कर रहा है। कंपनी पर करीब 800 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज था जिसे बैंकों को चुका दिया गया है। इसके अलावा, कंपनी को नवगठित मोदी 3.0 कैबिनेट के एनर्जी पॉलिसी एजेंडे का भी फायदा पहुंच सकता है।”

क्या है डिटेल

ये भी पढ़ें – Petrol-Diesel Prices: 24 जून की सुबह को क्या हैं पेट्रोल-डीजल के रेट, जानिए दिल्ली से मुंबई तक के दाम

बता दें कि दिसंबर 2023 में रिलायंस पावर ने अरुणाचल प्रदेश में प्रस्तावित 1,200 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना के विकास अधिकार टीएचडीसी को 128 करोड़ रुपये में बेचे। मार्च 2024 में कंपनी ने महाराष्ट्र के वाशपेट में अपनी 45 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना को 132 करोड़ रुपये में जेएसडब्ल्यू रिन्यूएबल एनर्जी को बेच दिया। इन परियोजनाओं की बिक्री से मिली राशि का उपयोग कंपनी ने अपना कर्ज चुकाने में किया है। रिलायंस पावर के पास 38 लाख से अधिक खुदरा निवेशकों की भागीदारी के साथ 4,016 करोड़ रुपये का शेयर आधार है। रिलायंस पावर की परिचालन क्षमता 5900 मेगावाट है, जिसमें 3960 मेगावाट का सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट (यूएमपीपी) और उत्तर प्रदेश में 1200 मेगावाट का रोजा ताप-विद्युत संयंत्र शामिल है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top