All for Joomla All for Webmasters
केरल

Kerala News: वन विभाग के जाल में फंसा खूंखार बाघ, चार गायों की ली थी जान; चिड़ियाघर में किया जाएगा ट्रांसफर

tiger

केरल में वन विभाग के अधिकारी ने एक बाघ को पकड़ा है। बताया जा रहा है ये बाघ केरल को निवासियों परेशान कर रहा था और हाल ही में उसने चार गायों को मार डाला था। इसके मद्दनेजर केरल वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया। बता दें कि स्थानीय निवासियों ने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए धरना भी किया था।

ये भी पढ़ें –Gold Price Today (24th June, 2024): सोने-चांदी ने दिखाई हल्की रिकवरी, MCX पर हरे निशान में; जानें ताजा भाव

पीटीआई, वायनाड। केरल में पिछले कई दिनों से स्थानीय निवासी और किसान बाघ के डर से दहशत के माहौल में जी रहे हैं। इस बीच अब केरल निवासियों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है। वन विभाग ने केरल से एक बाघ को पकड़ा है। वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया था। ‘थोलपेट्टी 7’ के रूप में पहचाने जाने वाला बाघ यहां के पास केनिचिरा क्षेत्र में आतंक मचा रहा था, जिसने दो दिनों में चार गायों को मार डाला।

ये भी पढ़ें – प्‍याज 50, टमाटर 100 तो नींबू का भाव हुआ 160 रुपये किलो, क्‍यों लगी है सब्जियों के रेटों में आग

वन अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे जानवर वन विभाग की तरफ से लगाए गए जाल में गिर गया था। बाघ ने गौशालाओं में पहुंचकर वहां मौजूद मवेशियों पर हमला किया था। इस दौरान वो वन विभाग के बिछाए हुए जाल में फंस गया।

बाघ को चिड़ियाघर में किया जाएगा ट्रांसफर 

वन विभाग ने जंगली जानवर की प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच की है और कहा है कि इसमें बड़ी स्वास्थ्य समस्याएं होने का संदेह है। सूत्रों ने कहा कि विभाग के लिए इसे जंगल में खुला छोड़ना आसान नहीं होगा क्योंकि बाघ शिकार के लिए पर्याप्त स्वस्थ नहीं है।

ये भी पढ़ें:- Pine Labs IPO: फिनटेक कंपनी पाइन लैब्स लाएगी आईपीओ, ₹8,300 करोड़ जुटाने का है प्लान

साथ ही अधिकारी आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के बाद बड़ी बाघ को राज्य के किसी भी चिड़ियाघर में ट्रांसफर करने के सुझाव पर भी विचार कर रहे हैं।

सड़क पर बैठ गए थे स्थानीय निवासी

ये भी पढ़ें– Allied Blenders and Distillers IPO: 25 जून को खुलेगा व्हिस्की कंपनी का आईपीओ, 1500 करोड़ रुपये जुटाने का है प्लान

बता दें कि बाघ से मारे जाने की लगातार घटनाएं सामने आने के बाद से स्थानीय निवासी सड़क पर बैठ गए और अपने जीवन और आजीविका की सुरक्षा की मांग करते हुए नारे लगा रहे थे। वन अधिकारियों ने यह भी कहा था कि बाघ के हमले में गाय खोने वाले किसानों को अग्रिम राशि के रूप में 30,000 रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा था कि बाकी रकम गायों के शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें सौंप दी जाएगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top