All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

171 करोड़ रुपये के Vraj Iron and Steel IPO का प्राइस बैंड, जीएमपी, टाइमलाइन सहित 10 बातें चेक करें

IPO

व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड आईपीओ (Vraj Iron and Steel IPO) 26 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. यह आईपीओ एक बुक बिल्ट इश्यू है जिसके जरिये कंपनी ने 171 करोड़ रुपये जुटाने का प्लानिंग की है. इश्यू को सब्सक्राइब करने से पहले Vraj Iron and Steel Limited IPO के बारे में महत्वपूर्ण बातें यहां दी गई हैं, जो जानना अत्यंत जरूरी है.

ये भी पढ़ें – Suzlon Share Price Target: मल्टीबैगर सुजलॉन एनर्जी स्टॉक 5 फीसदी उछला, पहली बार अप्रैल 2011 के लेवल को किया पार; जानें अभी कितनी दिखेगी तेजी

1. व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड के बारे में

व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड व्रज ब्रांड के तहत स्पंज आयरन, एम.एस. बिलेट्स और टीएमटी बार बनाती है. बाय-प्रोडक्ट के रूप में डोलोचर, पेलेट्स और पिग आयरन जैसे प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं.

कंपनी के छत्तीसगढ़ स्थित रायपुर और बिलासपुर में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. 31 मार्च, 2023 तक इन प्लांट की कुल स्थापित क्षमता 231,600 टन प्रति वर्ष थी.

रायपुर संयंत्र ने नए आईएसओ 14001:2015 मानक के तहत एनवायरमेंटल मैनेजमेंट सिस्टम सर्टिफिकेशन प्राप्त किया है.

कंपनी के प्रमोटर गोपाल स्पॉन्ज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड, वी. ए. ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड और विजय आनंद झंवर हैं.

ये भी पढ़ें – ₹36 पर जाएगा यह पावर शेयर, कर्ज फ्री हो गई है कंपनी, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, देगा मुनाफा

2. Vraj Iron and Steel IPO प्राइस बैंड

व्रज आयरन एंड स्टील आईपीओ में प्राइस बैंड 195-207 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. न्यूनतम लॉट साइज 72 शेयरों का है. रिटेल इन्वेस्टरों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14 हजार 904 रुपये है.

3. Vraj Iron and Steel IPO साइज

यह 171 करोड़ रुपये का एक बुक बिल्ट इश्यू है. यह इश्यू पूरी तरह से 83 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है, जो एनएसई बीएसई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा.

4. Vraj Iron and Steel IPO के उद्देश्य

कंपनी इस इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग बिलासपुर प्लांट के विस्तार के लिए, उधारी चुकाने के लिए तथा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए करेगी.

5. Vraj Iron and Steel IPO स्ट्रक्चर

सार्वजनिक पेशकश में लगभग 50% योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए, रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35% और शेष 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए आरक्षित है.

6. Vraj Iron and Steel IPO टाइमलाइन

यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26 जून को खुलेगा और 28 जून को बंद होगा. आईपीओ के लिए शेयर अलॉटमेंट को संभवतः 1 जुलाई को अंतिम रूप दिया जाएगा और कंपनी को 3 जुलाई को शेयरों के लिस्ट होने की उम्मीद है.

7. Vraj Iron and Steel फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

31 मार्च 2023 और 31 मार्च 2022 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड के राजस्व में 24.87% की वृद्धि हुई और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (पीएटी) में 88.12% की वृद्धि हुई. 31 दिसंबर 2023 को समाप्त अवधि तक कंपनी का 304.81 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 44.58 करोड़ रुपये का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स था.

ये भी पढ़ें – जानिए Falcon Technoprojects India IPO के शेयर अलॉटमेंट स्टेटस को चेक करने के स्टेप्स और जीएमपी

8. Vraj Iron and Steel IPO जीएमपी

बाजार विश्लेषकों के अनुसार अनलिस्टेड मार्केट में Vraj Iron and Steel IPO GMP 40 रुपये है.

9. Vraj Iron and Steel IPO बुक रनिंग लीड मैनेजर

आर्यमन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड व्रज आयरन एंड स्टील आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है.

10. Vraj Iron and Steel IPO रजिस्ट्रार

बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है.

(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top