All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Weather Rain Update: दिल्ली-NCR में छाए बादल, आज से अगले 2 दिनों तक तेज बारिश, UP-बिहार में भी मानसून मेहरबान, जानें देश का मौसम

Weather Rain Update: दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश होगी. मौसम विभाग ने आज से अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है. अगर तेज बारिश होती है तो एक बार फिर दिल्ली दरिया बन सकती है. वहीं, यूपी-बिहार और पंजाब-हरियाणा में भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है.

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में आज जमकर बारिश होने वाली है. मंगलवार की सुबह से ही इसके संकेत मिल रहे हैं. आसमान में बादल छाए हुए हैं और अंधेरा छा चुका है. दिल्ली के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी शुरू भी हो चुकी है. जबकि नोए़डा, गाजियाबाद और गुरुग्राम इलाके में आज बादल बरसने के पूरे आसार है. वहीं, उत्तर प्रदेश में भी मानसून की आज मेहरबानी देखने को मिल सकती है. मानसून अब  देश के अधिकांश भागों को कवर कर चुका है. बिहार से लेकर पंजाब और हरियाणा में भी इसका असर दिखेगा.

ये भी पढ़ें:- नए कानून में किस जुर्म के लिए कौन-सी धारा और कितनी मिलेगी सजा? धारा 420 और देशद्रोह को लेकर हुआ ये बड़ा बदलाव

दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में मानसून की दस्तक हो चुकी है. बीते दिनों मानसून की पहली बारिश ने ही दिल्ली और नोएडा-गाजियाबाद को पानी-पानी कर दिया था. मौसम विभाग ने अब आज से आने वाले तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. साथ ही ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है, यानी यह बारिश लोगों के लिए राहत की जगह आफत बन सकती है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के आज आसार हैं.

दिल्ली में अगले 3 दिनों तक बारिश
आईएमडी यानी मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी मंगलवार 2 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी के साथ अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. बुधवार 3 जुलाई को भी भारी बारिश के साथ अधिकतम तापमान और घटकर 29 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. गुरुवार को भी हल्की बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें:- New Criminal Laws: नए आपराधिक कानून लागू, लगाए गए पोस्टर, पहला मामला दर्ज

दिल्ली में मानसून पर क्या अपडेट
मौसम विभाग की मानें तो अभी दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाके में मानसून सक्रिय रहेगा. बीच-बीच में कई दिनों तक भारी बारिश होगी और लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी. इस बीच बारिश के चलते पारे में काफी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है, जिसकी वजह से भीषण गर्मी से जूझ रहे लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं.

कैसे दरिया बनी थी दिल्ली
गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में बीते गुरुवार सुबह से शुक्रवार सुबह तक हुई जोरदार बारिश लोगों के लिए आफत की बारिश बन गई थी. जगह-जगह हुए जलभराव के चलते लोगों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. भारी बारिश के चलते दिल्ली के कई इलाकों में इतना ज्यादा जलभराव था की गाड़ियां उसमें तैरती हुई नजर आ रही थीं. कुछ ऐसा ही हाल गाजियाबाद के लोनी और नोएडा के वीआईपी इलाकों में भी देखने को मिला था.

ये भी पढ़ें:- भारत की जीत, केरल का छाता, आंध्र की कॉफी… जानें लंबे समय के इंतजार के बाद ‘मन की बात’ में क्या कुछ बोले PM मोदी| 10 बड़ी बातें

देश में आज और कहां-कहां बारिश
मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काइमेट वेदर के मुताबिक, आज यानी 2 जुलाई को पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा और उत्तराखंड मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती है. साथ ही बिहार, झारखंड, गुजरात, कर्नाटक, गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, ओडिशा, केरल, लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. लद्दाख, रायलसीमा, मराठवाड़ा और तमिलनाडु में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top