Gold Price Today: मंगलवार (2 जुलाई) को भारतीय वायदा बाजार में सोने में हल्की तेजी दर्ज हो रही थी. वहीं, चांदी में एक बार फिर से अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें:- Jio, एयरटेल के बाद अब Vodafone का टैरिफ बढ़ा; जान लीजिए नए रिचार्ज प्लान
Gold Price Today: सोने के दामों में स्थिर कारोबार देखने को मिल रहा है. मंगलवार (2 जुलाई) को भारतीय वायदा बाजार में सोने में हल्की तेजी दर्ज हो रही थी. वहीं, चांदी में एक बार फिर से अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है. MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोना 25 रुपये (0.03%) की हल्की तेजी के साथ 71,679 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज हुआ. सोमवार को ये 71,654 पर बंद हुआ था. चांदी 328 रुपये (0.37%) की तेजी के साथ 87,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. कल ये 87,522 रुपये पर बंद हुई थी.
ये भी पढ़ें:-Petrol-Diesel: 2 जुलाई की सुबह-सुबह जारी हो गई ताजा लिस्ट, चेक कर लें पेट्रोल-डीजल के भाव
सर्राफा बाजार में क्या हैं रेट?
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रहा जबकि चांदी की कीमत में 200 रुपये की तेजी आई. दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने (24 कैरेट) की कीमतें 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही. यह पिछले बंद भाव के बराबर है. चांदी की कीमत 200 रुपये की तेजी के साथ 90,300 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई जो पहले 90,100 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड की कीमतों में तेजी दर्ज हुई है. यूएस में जॉब डेटा के आंकड़ों का इंतजार है. निवेशकों ने इसके पहले शॉर्ट कवरिंग की है, जिसके बाद कीमतों में तेजी आई है. यूएस स्पॉट गोल्ड में 0.2% की तेजी आई और ये 2,329 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज हुआ. यूएस गोल्ड फ्यूचर 2,338 डॉलर के आसपास स्थिर था.
ये भी पढ़ें:- ITR भरने में हुई गलती सुधारने का भी मिलता है मौका, जानिए कैसे ऑनलाइन ठीक करें मिस्टेक
विशेषज्ञों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर जारी तनाव और फ्रांस के संसदीय चुनावों के पहले दौर के बाद अनिश्चितता से सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्तियों को बढ़ावा मिल सकता है और अमेरिकी डॉलर में गिरावट आ सकती है.