All for Joomla All for Webmasters
वायरल

भारत में 99,999 रुपये में बिकी 1 किलो चाय, जानें आखिर इसमें ऐसा क्या है खास जो दूसरों में नहीं

Most Expensive Tea: यह चाय असम के डिब्रूगढ़ जिले स्थित मनोहरी टी एस्टेट द्वारा उत्पादित है. दुनियाभर में यह चाय ‘मनोहरी गोल्ड’ के रूप में प्रसिद्ध है. इस चाय के लिए हर साल बोली लगाई जाती है.

Most Expensive Tea: असम के गुवाहाटी में नीलाम हुई एक चाय ने इस समय दुनियाभर में चर्चा बटोरनी शुरू कर दी है. असम के एक बागान की यह चाय 99,999 रुपये प्रति किलोग्राम में नीलाम हुई. यानी इस 1 किलोग्राम ऑर्थोडॉक्स गोल्डन टिप चाय को 99,999 रुपये में इसे उत्पादन करने वाली कंपनी ने बेचा. इस चाय की नीलामी गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र (GTAC) में हुई.

थोक व्यापारी सौरभ टी ट्रेडर्स ने इस चाय को खरीदा. यह चाय असम के डिब्रूगढ़ जिले स्थित मनोहरी टी एस्टेट द्वारा उत्पादित है. दुनियाभर में यह चाय ‘मनोहरी गोल्ड’ के रूप में प्रसिद्ध है. इस चाय के लिए हर साल बोली लगाई जाती है. पिछले साल इस चाय को 75 हजार रुपये प्रति किलोग्राम में बेचा गया था. वहीं उससे एक साल पहले चाय को 50 हजार रुपये प्रति किलोग्राम में बेचा गया था.

साल 2018 में 39 हजार रुपये लगी थी बोली

इससे साफ है कि हर साल चाय की कीमत बढ़ती जा रही है. सबसे पहले साल 2018 में इस चाय ने सुर्खियां बटोरी थी, जब इसे 39 हजार रुपये प्रति किलोग्राम में बेचा गया था. इसके बाद इस चाय को दुनियाभर में पॉपुलेरिटी मिली थी. सौरभ टी ट्रेडर्स के सीईओ एमएल माहेश्वरी ने बताया कि इस चाय की मांग दुनियाभर में बहुत ज्यादा है. उन्होंने बताया कि इसकी मांग अधिक होने और उत्पादन बहुत कम होने की वजह से इसकी कीमत इतनी ज्यादा है.

सौरभ टी ट्रेडर्स के सीईओ ने बताया कि वह इस चाय को खरीदने की लंबे समय से कोशिश कर रहे थे. जब इसके लिए वह बगीचे के मालिक के पास पहुंचे थे तो उन्होंने इसे निजी तौर पर बेचने से मना कर दिया था. चाय बागान के मालिक ने कहा था कि इस चाय को वह नीलामी में ही बेचेंगे. इसके बाद हमने चाय को 99,999 रुपये की बोली लगाकर खरीदा. उन्होंने बताया कि साल 2018 में हमने इसी चाय को 39 हजार रुपये प्रति किलो और साल 2019 में 50 हजार रुपये प्रति किलो की बोली लगाकर खरीदा था. पिछले साल इस चाय को विष्णु टी कंपनी ने खरीदा था. उन्होंने चाय खरीदने के लिए 75 हजार रुपये प्रति किलोग्राम की रकम चुकाई थी.

जानिए क्या है खासियत?

बता दें कि असम की यह चाय पूरी दुनियाभर में मशहूर है. यह अपने खास स्वाद के लिए जानी जाती है. इसकी सुगंध और कलर भी स्वाद की ही तरह बेहद मनमोहक है. इसे बनाने के लिए चाय की पत्ती में गोल्डेन टिप का इस्तेमाल किया जाता है. इसके बाद यह बेहद मुलायम हो जाती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top