IPO News Updates: इस हफ्ते निवेशकों को कई कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका मिलेगा। इन कंपनियों में Ambey Laboratories, Ganesh Green आदि है। आइए एक-एक करके इनके विषय में जानते हैं-
ये भी पढ़ें:- Emcure Pharma IPO: संस्थागत निवेशकों के दम पर 68 गुना सब्सक्राइब हुआ एमक्योर फार्मा का आईपीओ, दमदार लिस्टिंग की उम्मीद
1- Ambey Laboratories IPO
यह आईपीओ 4 जुलाई को खुल गया था। निवेशकों के पास 8 जुलाई यानी कल तक का मौका इसे सब्सक्राइब करने के लिए रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 65 रुपये से 68 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। इस आईपीओ का लॉट साइज 2000 शेयरों का बनाया गया है। कंपनी में एंकर निवेशकों ने भी दांव लगाया था। वहां से कंपनी को 12.73 करोड़ रुपये मिले थे।
जीएमपी की बात करें तो आईपीओ 46 रुपये के प्रीमियम पर आज उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें:- IPO Updates: एमक्योर फार्मा और बंसल वायर के आईपीओ पर टूटे निवेशक, जानिए कब होगी लिस्टिंग
2- गणेश ग्रीन भारत
यह आईपीओ 5 जुलाई को खुला था। इस सप्ताह निवेशकों को 9 जुलाई तक दांव लगाने का मौका रहेगा। कंपनी ने 181 रुपये से 190 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। लॉट साइज की बात करें तो यह 600 शेयरों का है। ग्रे मार्केट में इस कंपनी की स्थिति शानदार नजर आ रही है। रविवार को जीएमपी 220 रुपये था।
3- Effwa Infra and Research
यह आईपीओ भी 5 जुलाई को खुला था। कंपनी के आईपीओ का साइज 51.27 करोड़ रुपये का है। निवेशकों के पास 9 जुलाई तक का मौका दांव लगाने के लिए रहेगा। प्राइस बैंड की बात करें तो यह 78 रुपये से 82 रुपये प्रति शेयर है। बता दें, कंपनी 95 रुपये के प्रीमियम पर ग्रे मार्केट में ट्रेड कर रही है।
ये भी पढ़ें:- Dividend Stock : सालभर में इस शेयर ने किए पैसे डबल, अब 4.75 रुपये मिलेगा डिविडेंड, जान लें रिकॉर्ड डेट
4- सहज सोलर
निवेशकों के लिए आईपीओ 11 जुलाई से 15 जुलाई तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 171 रुपये से 180 रुपये प्रति शेयर है। निवेशकों के लिए 800 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। ग्रे मार्केट में रविवार यानी आज आईपीओ 100 रुपये के प्रीमियम पर था।