All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Emcure Pharma IPO: एमक्योर फार्मा IPO में लगाया है पैसा? ऐसे चेक करें शेयर अलॉटमेंट, परसों होने वाली है लिस्टिंग

IPO

मुंबई: एमक्योर फार्मा (Emcure Pharma) के आईपीओ के लिए पिछले सप्ताह ही बोली लगाने की अवधि समाप्त हुई है। एमक्योर फार्मा ने 1952.03 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू के लिए प्रक्रिया शुरू की थी। इसके लिए निवेशकों ने तीन से पांच जुलाई 2024 तक बोली लगाई। इस दौरान इसे मार्केट में जबरदस्त रिस्पांस मिला। बोली लगाने के अंतिम दिन यह 67.87 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ। आज इस आईपीओ के अलॉटमेंट को अंतिम रूप देने की तैयारी है। हम बताते हैं इसका अलॉटमेंट स्टेटस आप कैसे जान सकते हैं।

ये भी पढ़ें– आज बंद हो रहा है यह IPO, कीमत 100 रुपये, कई गुना लग चुका है अभी तक दांव

ग्रे मार्केट में बढ़ता ही जा रहा है प्रीमियम

एमक्योर फार्मा का ग्रे मार्केट प्रीमियम बढ़ता ही जा रहा है। आज यानी सोमवार, 8 जुलाई को ग्रे मार्केर्ट में इसका एक शेयर 390 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है। मतलब कि 1008 रुपये के कीमत के मुकाबले इसकी ट्रेडिंग 1398 रुपये पर हो रही है। मतलब कि निवेशकों को 38.69 फीसदी का फायदा।

ये भी पढ़ें– इस हफ्ते 4 कंपनियों के IPO पर दांव लगाने का है मौका, यहां जानें GMP, कीमत सब

कब होगी लिस्टिंग

BSE और NSE पर एमक्योर फार्म के शेयरों की लिस्टिंग अगले परसों यानी 10 जुलाई को होगी। अगर आपने भी IPO के लिए बोली लगाई है, तो ऐसे में जानना जरूरी है कि शेयर अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करते हैं…

ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

जैसे ही इस कंपनी के आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस सार्वजनिक कर दिया जाएगा, आप इसका अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आप इस कंपनी के ऑफिसियल रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जा कर चेक सकते हैं। इस इश्यू का रजिस्ट्रार Link Intime India Private Limited है।

ये भी पढ़ें– Dividend Stock : सालभर में इस शेयर ने किए पैसे डबल, अब 4.75 रुपये मिलेगा डिविडेंड, जान लें रिकॉर्ड डेट

बीएसई की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं

आप इस इश्यू का अलॉटमेंट स्टेटस बीएसई की वेबसाइट पर भी जा कर चेक कर सकते हैं।

Emcure Pharma IPO Allotment Status Step 1: BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ‘Status of Issue Application’ पर जाएं या फिर https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर डायरेक्ट विजिट करें Step 2: सेक्शन में ‘Issue Type’ पर विजिट करें और’Equity’ ऑप्शन क्लिक करें

Step 3: यहां ड्रॉपडाउन मेन्यू में’Emcure Pharma’ को चुने

Step 4: अब अपना अप्लीकेशन नंबर या PAN नंबर भरें

Step 5:’I am not a Robot’ पर क्लिक करें और सबमिट करें

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top