All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

बालों में रोज करते हैं हेयर ड्रायर का इस्तेमाल, कम उम्र में ही हो जाएंगे बाल सफेद, होंगे ये 5 नुकसान

Side effects of Hair dryer: क्या आप हर दिन गीले बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं? यदि हां तो ऐसा करना बंद कर दें वरना आपके बाल बेजान होकर टूटने लगेंगे. जल्दी सफेद हो सकते हैं. डेली हेयर ड्रायर यूज करने के नुकसान जानें यहां.

ये भी पढ़ें:- वजन घटाने के लिए सिर्फ पानी पीएं ! बढ़ रहा वॉटर फास्टिंग का ट्रेंड, डाइटिशियन बोलीं- वेट लॉस में कारगर नहीं

Side effects of Hair dryer: बालों में लोग तरह-तरह के इलेक्ट्रिक टूल्स (hair electrical tools) का इस्तेमाल करते हैं. इसमें एक टूल है हेयर ड्रायर जिसका लड़कियां सबसे अधिक यूज करती हैं. दरअसल, हेयर ड्रायर एक बेहद ही कॉमन हेयर इलेक्ट्रिक टूल है, जिसे कुछ लोग तो हर दिन ही इस्तेमाल में लाते हैं. खासकर, इसे बाल धोने के बाद गीले हेयर को जल्दी से सुखाने के लिए यूज किया जाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि जल्दी-जल्दी हेयर ड्रायर का यूज आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है. जानते हैं हेयर ड्रायर के नुकसान क्या-क्या हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- गालों को गुदेदार बना देंगे ये 7 फूड, चेहरे पर चमकता रहेगा जवानी का नूर, कोलेजन प्रोडक्शन में भी होगा इजाफा

हेयर ड्रायर अधिक यूज करने के नुकसान

1. यदि आप डेली हेयर ड्रायर का यूज अपने बालों में करते हैं तो ऐसा ना करें, क्योंकि ये बालों को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है. इससे बाल डल और ड्राई होते हैं. हेयर ड्रायर से गर्म हवा निकलने के कारण बालों की सॉफ्टनेस में कमी आ सकती है. हेयर ब्रेकेज, हेयर डैमेज की समस्या हो सकती है.

2. जो लड़कियां या महिलाएं रेगुलर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं, उनके बालों को अधिक नुकसान हो सकता है. इससे निकलने वाली हीट बालों के क्यूटिकल्स को नुकसान पहुंचा कर उन्हें डल, ड्राई बना सकती है. आपके बाल दो मुंहे हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- डल दिखने वाले नाखून को शाइनी बनाने के लिए क्या करें? ये उपाय आएंगे काम

3. इससे स्कैल्प भी ड्राई हो सकती है. स्कैल्प की त्वचा में इर्रिटेशन, इचिंग हो सकती है. बालों में मौजूद नेचुरल ऑयल की मात्रा धीरे-धीरे कम हो सकता है, यदि आप हेयर ड्रायर का रेगलुर यूज करते हैं. ऐसे में बाल बेजान नजर आते हैं. इस तरह से हेयर फॉल की समस्या बढ़ सकती है.

4. हेयर ड्रायर आपके बालों की जड़ों को कमजोर कर सकते हैं. इससे बाल ब्रिटल होकर उलझे-उलझे नजर आते हैं. हेयर फॉल की समस्या बढ़ सकती है.

5. यदि आपके बाल गीले हैं और उसे जल्दी सुखाना है तो लगातार ऑन करके बालों को ना सुखाएं, कुछ सेकेंड चलाकर बंद कर दें. फिर कुछ सेकेंड चलाएं. ऐसा करने से बाल हल्के सूख जाते हैं. सारा बाल हेयर ड्रायर से ही ना सुखाएं. नेचुरल हवा से बालों को सूखने देना बेस्ट उपाय है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top