All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

सोचती रही गई मारुति, टाटा ने कर डाला एक और धमाका, लॉन्च के लिए तैयार हो रही नई इलेक्ट्रिक कार

Tata Curvv EV Teased: टाटा मोटर्स ने हाल ही में Curvv EV का टीजर आउट किया है जिससे साफ हो गया है कि ये कार बहुत जल्द लॉन्च हो सकती है. इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने के बाद कंपनी इसके पेट्रोल वर्जन को भी मार्केट में उतारेगी.

नई दिल्ली. भारत के तेजी से बढ़ते पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट का टाटा मोटर्स भरपूर फायदा उठा रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बिकने वाली 100 में से 70 इलेक्ट्रिक कारें टाटा मोटर्स की हैं, यानी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में कंपनी 70 फीसदी की हिस्सेदारी रखती है. बता दें कि भारत में कई कंपनियां इलेक्ट्रिक कारें बेच रही हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक कार मार्केट पर टाटा मोटर्स जैसी पकड़ कोई और दूसरी कंपनी हासिल नहीं कर पाई है. जहां तक देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी की बात है तो कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को 2025 में लॉन्च करने का ऐलान किया था.

ये भी पढ़ें:- वजन घटाने के लिए सिर्फ पानी पीएं ! बढ़ रहा वॉटर फास्टिंग का ट्रेंड, डाइटिशियन बोलीं- वेट लॉस में कारगर नहीं

इसी बीच टाटा मोटर्स ने एक और इलेक्ट्रिक कार का खुलासा कर दिया है. कंपनी ने हाल ही में Curvv EV का टीजर आउट किया है जिससे साफ हो गया है कि ये कार बहुत जल्द लॉन्च हो सकती है. बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने के बाद कंपनी इसके पेट्रोल वर्जन को भी मार्केट में उतारेगी.

Tata Curvv EV में क्या होगा खास?
टाटा कर्व ईवी एक कूप बॉडी स्टाइल वालाऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल होगा. कर्व के कुछ डिज़ाइन हाइलाइट्स में फेस पर चलने वाली फुल-चौड़ाई वाली लाइट बार, स्प्लिट एलईडी हेडलैंप, आक्रामक दिखने वाली ग्रिल और बम्पर, ढलान वाली रूफलाइन, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स शामिल हैं. इसके अलावा, पीछे की तरफ रिफ्लेक्टर डिज़ाइन और पोजिशनिंग नेक्सन के समान होगी.

ये भी पढ़ें:- Bajaj CNG Bike: ‘हमारा बजाज’ आज ला रहा दुनिया की पहली सीएनजी बाइक, पहली तस्वीर आई सामने

tata curvv ev launch date, tata curvv ev range, tata curvv ev price, tata curvv ev features, tata curvv ev specifications, tata curvv ev battery, tata curvv ev rivals, tata curvv ev price in delhi, tata curvv ev price in mumbai

कैसे होंगे फीचर्स?
फीचर के लिहाज से, कर्व ईवी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिल सकते हैं. कार में फ्री-स्टैंडिंग 12-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो के साथ ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, टच-बेस्ड एचवीएसी कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, 360-डिग्री सराउंड कैमरा और एडीएएस तकनीक भी होगी.

ये भी पढ़ें:- Hero की नई बाइक Centennial की भारत में एंट्री; इन 100 लोगों को ही मिलेगी डिलिवरी, जानें क्यों

इसके अलावा, अगर हम हाल ही में आई स्पाई तस्वीरों पर गौर करें, तो कर्व ईवी (Curvv EV) में डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ भी होगा. बैटरी पैक और स्पेसिफिकेशन नेक्सन ईवी के समान हो सकते हैं. कार में सिंगल मोटर सेटअप मिल सकता है जो आगे के पहियों को पावर भेजेगा.

कर्व इस दौड़ में शामिल होने वाली पहली बड़ी एसयूवी होगी और इसके साथ हुंडई क्रेटा ईवी, किआ कैरेंस ईवी, होंडा एलिवेट ईवी, महिंद्रा एक्सयूवी.ई8, मारुति ईवीएक्स और टोयोटा अर्बन स्पोर्ट जैसी कारें भी शामिल होंगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top