All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

‘ट्रंप को मैं ही हराऊंगा’, बाइडन का राष्ट्रपति पद की दावेदारी छोड़ने से इनकार, अपनी ही पार्टी को दे डाली नसीहत

अमेर‍िकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने डेमोक्रेट सांसदों को लिखे एक पत्र में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी छोड़ने से साफ इनकार कर दिया है. अपनी ही पार्टी को नसीहत देते हुए उन्‍होंने उस ‘‘नाटक को समाप्त’’ करने को कहा, जिसके तहत उन्‍हें हटने के ल‍िए कहा जा रहा था.

ये भी पढ़ें – Ministry of Coal launches 10th round of auctions, over 100 industry reps participate

वाशिंगटन, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बार फ‍िर कहा क‍ि वह राष्ट्रपति पद की दौड़ से पीछे हटने वाले नहीं हैं. उन्‍होंने कहा, मुझे यकीन है क‍ि मैं ही डोनॉल्‍ड ट्रंप को हराने के ल‍िए सबसे मजबूत उम्‍मीदवार हूं. जनता एक बार फ‍िर मुझे चुनने वाली है. डेमोक्रेट सांसदों को लिखे एक पत्र में उन्‍होंने अपनी ही पार्टी को नसीहत दे डाली और सांसदों से नाटक बंद करने को कहा.

दरअसल, उनकी ही पार्टी के नेता उन पर राष्‍ट्रपत‍ि पद की रेस छोड़ने का दबाव बना रहे हैं. उनका कहना है क‍ि बाइडन इतने सक्षम नहीं क‍ि वे डोनॉल्‍ड ट्रंप का मुकाबला कर सकें. डेमोक्रेटिक पार्टी को चंदा देने वाले उद्योगपत‍ि भी उन्‍हें हटाने की मांग कर रहे हैं. इस बीच बाइडन ने अपनी पार्टी के सांसदों को दो पन्‍नों का एक पत्र ल‍िखा. कहा, ‘‘आगे कैसे बढ़ना है, यह सवाल पिछले एक सप्ताह से खूब चर्चा में है और अब इसे खत्म करने का समय आ गया है.’’

ये भी पढ़ें – Joe Biden: लड़खड़ाती जुबान बाइडेन को ले डूबेगी! अब खुद को ‘अश्वेत महिला’ बता बैठे अमेरिकी राष्‍ट्रपति

एकजुट होकर ट्रंप को हराएं
बाइडन ने इस बात पर जोर दिया कि पार्टी का एक ही काम है कि नवंबर में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को हराया जाए. बाइडन ने कहा, ‘‘आम चुनाव में अभी 119 दिन बाकी हैं. सबको मिलकर सिर्फ उसी लक्ष्‍य के ल‍िए काम करना चाह‍िए. कमजोर संकल्प या आगे के अभियान के बारे में स्पष्टता की कमी से सिर्फ ट्रंप को मदद मिलेगी और हमें नुकसान होगा. अब समय आ गया है कि हम एकसाथ आएं, एकजुट होकर पार्टी के तौर पर आगे बढ़ें और डोनाल्ड ट्रंप को हराएं.’’

ये भी पढ़ें – क्या से क्या हो गया देखते-देखते… कहां तो यूरोप का चौधरी बनने चले थे मैक्रों, फ्रांस में ही मिट्टी पलीद हो गई!

पार्टी में दो राय
राष्ट्रपति जो बाइडन की उम्मीदवारी को लेकर डेमोक्रेटिक पार्टी में मतभेद गहरे हो रहे हैं. इस बात को लेकर कई सांसद मुखर हो रहे हैं कि बाइडन को राष्ट्रपति उम्मीदवार की दौड़ से हट जाना चाहिए. दूसरी तरफ, बाइडन के कुछ सबसे कट्टर समर्थक इस बात पर जोर दे रहे हैं कि ट्रंप को हराने के लिए बाइडन से बेहतर कोई अन्य उम्मीदवार नहीं है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top