All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

वीवो का सरप्राइज! भारत में लॉन्च हुए सस्ते Vivo Y28s और Vivo Y28e स्मार्टफोन, इनमें है 5000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज

Vivo Y28s, Vivo Y28e launched: वीवो ने भारत में अपनी Y-Series के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। Vivo Y28s और Y28e कंपनी के दो नए किफायती स्मार्टफोन हैं। बेहतरीन डिजाइन के साथ आने वाले वीवो वाई28एस और वाई 28ई में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ 5G प्रोसेसर और 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है। आपको बताते हैं इन दोनों वीवो स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

ये भी पढ़ें:- जुलाई में तहलका मचाने आ रहा है तगड़ा मोबाइल HMD View, मिलेगा मेटल फ्रेम और बेहतरीन डिज़ाइन

Vivo Y28s, Vivo Y28e Price

वीवो वाई28एस के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 15,499 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 16,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। जबकि वीवो वाई28ई के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये और 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है।

इन दोनों फोन की बिक्री आज (8 जुलाई) से देशभर में फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर पर शुरू हो गई है। वाई 28एस विंटेज रेज और ट्विंकलिंग पर्पल जबकि वाई28ई स्मार्टफोन्स विंटेज रेड और ब्रीज़ ग्रीन कलर्स में मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:- 10 जुलाई को लॉन्च होने वाला है ये फोन, लेकिन पहले ही लीक हो गई कीमत, सस्ता मॉडल ढूंढ रहे लोग हो जाएंगे खुश!

Vivo Y28s, Vivo Y28e Features

वीवो वाई28एस और वाई28 दोनों को बजट 5G सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। Y28s और Y28e स्मार्टफोन में 6.56 इंच डिस्प्ले दी गई है जो 840 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। वाई28एस में एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जबकि वाई28ई में एचडी डिस्प्ले मिलती है। वाई28एस में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई28एस में 50MP Sony IMX 852 कैमरा जबकि Vivo Y28e में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस दिया गया है। वहीं वाई28एस में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल और वाई28ई में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें:- Amazon की प्राइम डे सेल 20 जुलाई से, ये नए स्मार्टफोन्स जाएंगे सेल में, कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च भी होंगे

Vivo Y28s और Y28e स्मार्टफोन में डाइमेंसिटी 6100 5G प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में Virtual RAM के जरिए रैम को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इन दोनों फोन को ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड FunTouch OS 14 के साथ उपलब्ध कराया गया है।

वीवो के इन दोनों फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। बॉक्स के थ फोन में 15W का चार्जर मिलता है। दोनों लेटेस्ट वीवो फोन आईपी64 रेटिंग के साथ आते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top