Gold, Silver Price Today: सोना आज 200 रुपये से ज्यादा की बढ़त लेकर चल रहा है तो चांदी सीधे 700 रुपये से ज्यादा की उछाल के साथ ऊपर है.
Gold, Silver Price Today: कमोडिटी बाजार मंगलवार (9 जुलाई) को 1 घंटे से ज्यादा की देरी से खुला. सुबह खबर आई थी कि कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते MCX देरी से खुलेगा. और बाजार के खुलते हुए सोने-चांदी के दामों में तेजी दर्ज की गई. सोना आज 200 रुपये से ज्यादा की बढ़त लेकर चल रहा है तो चांदी सीधे 700 रुपये से ज्यादा की उछाल के साथ ऊपर है.
ये भी पढ़ें– 9 जुलाई के लिए जारी हो गई पेट्रोल और डीजल की लिस्ट; 1 लीटर के देने होंगे कितने पैसे?
Gold-Silver on MCX
MCX पर सोना 216 रुपये (0.3%) की तेजी के साथ 72,549 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज हुआ. सोमवार को सोना 72,333 रुपये पर बंद हुआ था. अगर चांदी की बात करें तो MCX पर सिल्वर 746 रुपये (0.81%) की तेजी के साथ 93,360 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था. कल ये 92,614 रुपये पर बंद हुई थी.
ये भी पढ़ें– आम आदमी को झटका! CNG-PNG के बढ़े दाम, 9 जुलाई से होंगे लागू
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय में सोने में रैली के बाद बड़ी गिरावट दिखी थी. सोना यहां 1 फीसदी से ज्यादा गिरा था. दरअसल, सितंबर में रेट कट की जो संभावनाएं मजबूत होती दिखी, इसपर सोने के दाम बढ़े थे, लेकिन फिर इक्विटी मार्केट में जोखिम में रैली और फिर मुनाफावसूली के बाद बुलियंस में गिरावट आई थी. स्पॉट गोल्ड 1.5% गिरकर 2,354 डॉलर प्रति औंस पर आया था. यूएस गोल्ड फ्यूचर 1.5% की गिरावट के साथ 2,360 डॉलर प्रति औंस पर था.
ये भी पढ़ें– कोरोना के बाद घरों की मांग में आई भारी तेजी, पांच साल में दिल्ली-मुंबई में 50 फीसदी तक बढ़ गए दाम
दिल्ली में क्या हैं सोने के दाम? (Gold Rates in Delhi)
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 73,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
इसके अलावा चांदी की कीमत भी 870 रुपये बढ़कर 94,270 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सत्र में यह 93,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.