All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

108MP वाला Redmi 13 5G लॉन्च, कम कीमत और फीचर्स दमदार

Redmi 13 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसे भारत में कंपनी के 10 साल पूरे होने के मौके पर लॉन्च किया गया है। यह भारत का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ ही 3x इन सेंसर जूम दिया गया है। इसके अलावा 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

ये भी पढ़ें:- Amazon की प्राइम डे सेल 20 जुलाई से, ये नए स्मार्टफोन्स जाएंगे सेल में, कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च भी होंगे

कीमत और उपलब्धता

नया Redmi 13 स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आएगा। इसका बेस मॉडल 6GB रैम और 128GB स्टोरेज 13,999 रुपये में आता है। लेकिन फोन की खरीद पर 1000 रुपये बैंक ऑफर दिया जा रहा है। इसके बाद 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रह जाती है। वही 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,499 रुपये में आएगा। फोन तीन कलर ऑप्शन ब्लू, ब्लैक डायमंड और ऑर्चिड पिंक कलर ऑप्शन में आएगा। Redmi 13 5G स्मार्टफोन की बिक्री अमेजन और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से होगी। इसे 12 जुलाई 2024 की दोपहर से खरीदा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:- 10 जुलाई को लॉन्च होने वाला है ये फोन, लेकिन पहले ही लीक हो गई कीमत, सस्ता मॉडल ढूंढ रहे लोग हो जाएंगे खुश!

Redmi 13 5G के स्पेसिफिकेशन्स

फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आएगा। Redmi 13 5G एंड्रॉइड 14 बेस्ड Xiaomi HyperOS पर काम करेगा। फोन में 6.79 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका पिक्चर रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्लल होगा। फोन IPS LCD डिस्प्ले में आएगा। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। यह फोन गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आएगा। फोन ऑक्टाकोर Snapdragon 4 Gen 2 AE चिपसेट के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:- वीवो का सरप्राइज! भारत में लॉन्च हुए सस्ते Vivo Y28s और Vivo Y28e स्मार्टफोन, इनमें है 5000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज

कैमरा

फोन में Samsung ISOCELL HM6 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो 3x इन सेंसर जूम के साथ आता है। इसके अलावा 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन में एक पंचहोल कैमरा कटआउट दिया गया है।

बैटरी और चार्जिंग

फोन में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ 5030mAh बैटरी दी गई है। साथ ही 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में एआर ब्लास्टर (IR) सपोर्ट दिया गया है। फोन का वजन 205 ग्राम है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top