All for Joomla All for Webmasters
समाचार

दिल्ली मेट्रो के लाखों पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी! बदल गया टिकट बुकिंग से जुड़ा ये जरूरी नियम, आज ही जान लें

metro

Delhi Metro New Ticket Rules: दिल्ली मेट्रो ने अपने लाखों पैसेंजर्स को टिकट बुकिंग को लेकर नया अपडेट दिया है. अब पैसेंजर्स ट्रेनों की तरह जर्नी से 120 दिन पहले तक टिकट बुक कर सकते हैं.

Delhi Metro New Ticket Rules: दिल्ली मेट्रो के लाखों पैसेंजर्स के लिए जरूरी खबर है. पैसेंजर्स को बेहतर ट्रैवल एक्सपीरिएंस देने और भारत सरकार के One India – One Ticket पहल को बढ़ावा देने के लिए DMRC, IRCTC और CRIS ने हाथ मिला लिया है. इससे अब दिल्ली मेट्रो के पैसेंजर्स IRCTC के वेबसाइट या मोबाइल ऐप से टिकट बुक कर सकेंगे. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो के पैसेंजर्स भी अब भारतीय रेलवे जैसे ट्रैवल के 120 दिन पहले तक मेट्रो का टिकट बुक कर सकते हैं. वहीं, एक बार लिया हुआ टिकट कुल 4 दिन के लिए भी वैलिड रहेगा. आइए जानते हैं, दिल्ली मेट्रो से जुड़ा ये जरूरी अपडेट. 

ये भी पढ़ेंकर्मचारियों की छंटनी पर Paytm को समन, RBI के एक्शन के बाद अब नई मुश्किल में फंसी कंपनी, सरकार ने किया तलब, जानिए क्या है नया विवाद

DMRC और IRCTC की साझा पहल

ये भी पढ़ें Tomato Price Rise: बारिश से बिगड़ी सप्लाई चेन, दिल्ली में 90-100 रुपये किलो पर पहुंचे टमाटर के दाम

120 दिन पहले बुक होंगे मेट्रो टिकट

अभी फिलहाल, दिल्ली मेट्रो के पैसेंजर्स अपने सिंगल जर्नी टिकट को उसी दिन खरीदते हैं, जिस दिन उन्हें सफर करना होता है और इस टिकट की वैलिडिटी भी सिर्फ एक दिन की होती है. इस नई पहल से दिल्ली मेट्रो की टिकट बुकिंग सिस्टम DMRC-IRCTC QR कोड-आधारित टिकट भारतीय रेलवे की अग्रिम आरक्षण अवधि (ARP) के साथ सिंक्रनाइज़ हो जाएगी. 

आसान भाषा में समझें तो अब मेट्रो के पैसेंजर भी रेलवे की तरह 120 दिन पहले ही अपनी जर्नी के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो (DMRC) के इन टिकटों की वैलिडिटी 4 दिन के लिए होगी. जिसका मतलब है कि अगर आपने 22 जुलाई के लिए टिकट लिया तो ये 21 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक वैलिड रहने वाला है. 

ये भी पढ़ेंOpinion: दुनिया में लगातार बढ़ रहा है पीएम मोदी का रुतबा, 10 सालों में पीएम मोदी को 16 देशों के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, बना रिकॉर्ड

लॉन्च हुआ बीटा वर्जन

दिल्ली मेट्रो ने बुधवार को QR कोड आधारित टिकट का बीटा वर्जन आज लॉन्च किया है. इससे दिल्ली मेट्रो के पैसेंजर्स IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप के एंड्रॉइड वर्जन से भी टिकट बुक कर सकते हैं. इसका रेगुलर वर्जन भी बहुत जल्द लॉन्च किया जाना है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top