All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Tata Motors, SBI, LIC, Sula Vineyards समेत ये शेयर, आज दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 11 जुलाई 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Tata Motors, M&M, Power Grid, Aarti Industries, Zydus Lifesciences, LIC, Sula Vineyards, SBI, IRB Infra, Asian Paints, IRCTC, Bajaj Healthcare, Yes Bank, Shalby, Glenmark Pharma, Tata Elxsi, Rallis India, L&T, Kesoram Industries जैसे शेयर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:-  Bansal Wire IPO Listing: दमदार लिस्टिंग पर दौड़ा शेयर, जानें कैसा रहा डेब्यू और अब क्या करें

Tata Motors, M&M

टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) की कीमतों में कटौती की है. एसयूवी की बिक्री बढ़ाने के प्रयास के तहत इन कंपनियों ने यह कदम उठाया है.  टाटा मोटर्स ने अपनी प्रमुख एसयूवी हैरियर (14.99 लाख रुपये) और सफारी (15.49 लाख रुपये) की शुरुआती कीमतों में बदलाव किया है. अन्य लोकप्रिय एसयूवी मॉडल पर 1.4 लाख रुपये तक की कटौती की गई है. महिंद्रा एंड महिंद्रा की एक्सयूवी700 सभी सुविधाओं से लैस एएक्स7 की शुरुआती कीमत अब 19.49 लाख होगी. इसमें 2 लाख रुपये से अधिक की कटौती गई है.

Power Grid

कंपनी ने घरेलू बांड के माध्यम से FY25-26 के दौरान 16,000 करोड़ रुपये तक की धनराशि उधार लेने की मंजूरी दी है. ये बांड निजी प्लेसमेंट के तहत सिक्‍योर्ड, अनसिक्‍योर्ड, नॉन-कन्‍वर्टिबल, नॉन-कम्‍युलेटिव, रीडीमेबल, टैक्‍सेबल या टैक्‍स-फ्री बांड हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-  बैंक अकाउंट में तैयार रखें पैसा-मार्केट में बनेगा कमाई का मौका! SEBI ने एक साथ दी चार कंपनियों के IPO को मंजूरी

Zydus Lifesciences

कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों को सैकुबिट्रिल और वाल्सार्टन टैबलेट की मार्केटिंग के लिए यूएसएफडीए से अंतिम मंजूरी मिल गई. यह कॉम्बिनेशन ड्रग एडल्‍ट में क्रॉनिक हार्ट फेलर का इलाज करती है, जिससे डेथ और अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम कम हो जाता है. टैबलेट का निर्माण भारत के अहमदाबाद में किया जाएगा.

LIC

लाइफ इंश्‍योरेंस कॉरपोरेशन ने असम राज्य कर आदेश के खिलाफ अपील की है, जिसमें वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 17.53 करोड़ रुपये के जीएसटी, 17.61 करोड़ रुपये के ब्याज और 1.75 करोड़ रुपये के जुर्माने की डिमांड की गई है .

ये भी पढ़ें:-  Emcure Pharma IPO: एमक्योर फार्मा IPO में लगाया है पैसा? ऐसे चेक करें शेयर अलॉटमेंट, परसों होने वाली है लिस्टिंग

Sula Vineyards

Sula Vineyards ने अपने अब तक के सबसे अधिक जून तिमाही रेवेन्‍यू की घोषणा की. उनके अपने ब्रांड का रेवेन्‍यू 104.4 करोड़ रुपये, वाइन टूरिज्म 113 करोड़ रुपये और कुल मिलाकर नेट रेवेन्‍यू 129.6 करोड़ रुपये रहा. 

SBI

देश के सबसे बड़े लेंडर एसबीआई ने 7.36 फीसदी के कूपन रेट पर अपना छठा इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर बांड जारी करके 10,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस फंड का उपयोग इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और किफायती आवास के लिए लॉन्‍ग्‍ टर्म फाइनेंसिंग के लिए किया जाएगा.

IRCTC

कंपनी, DMRC और CRIS ने दिल्ली एनसीआर रीजन  में मुख्य लाइन रेलवे और मेट्रो यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ‘वन इंडिया – वन टिकट’ पहल को बढ़ावा देने के लिए आपस में करार किया है.

IRB Infrastructure

आईआरबी इंफ्रा और आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट ने जून 2024 के लिए टोल रेवेन्‍यू में 35 फीसदी की ग्रोथ के साथ 517 करोड़ रुपये की ग्रोथ दर्ज की. Q1FY25 में, उनका कंबाइंड टोल रेवेन्‍यू बढ़कर 1556 करोड़ रुपये हो गया, जो Q1FY24 में 1183 करोड़ रुपये की तुलना में 32 फीसदी अधिक है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top