All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold, Silver Price: सोने के आज भी बढ़ गए दाम, चांदी 93,400 के पार निकली; जान लें ताजा भाव

Gold, Silver Price: MCX पर आज सोना 204 रुपये (0.28%) की तेजी के साथ 72,872 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. कल ये 72,668 पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 629 रुपये (0.68%) की तेजी के साथ 93,461 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा है. कल चांदी 92,832 पर बंद हुई थी.

ये भी पढ़ें:- आम आदमी को झटका! CNG-PNG के बढ़े दाम, 9 जुलाई से होंगे लागू

Gold, Silver Price: बुलियन मार्केट में लगातार रिकवरी चालू है. सोने-चांदी में धीरे-धीरे बढ़त आ रही है. आज तो गोल्ड-सिल्वर दोनों ही मेटल्स में अच्छी तेजी है. सोना आज 200 रुपये से ज्यादा उछला है और चांदी 600 रुपये से ज्यादा महंगी हो गई है. भारतीय वायदा बाजार में दोनों ही मेटल्स तेजी पर कारोबार कर रहे हैं. 

MCX पर आज सोना 204 रुपये (0.28%) की तेजी के साथ 72,872 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. कल ये 72,668 पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 629 रुपये (0.68%) की तेजी के साथ 93,461 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा है. कल चांदी 92,832 पर बंद हुई थी.

ये भी पढ़ें:- Tata की एयरलाइंस का मेगा मर्जर, DGCA की हरी झंडी के बाद एयर इंडिया में विस्तारा का विलय, एयर इंडिया एक्सप्रेस में मर्ज होगा ये एयरलाइन

ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों पर उछला सोना

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं पर ऊपर चढ़ गया. फेडरल रिजर्व बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की ओर से ऐसे संकेत दिए गए कि वो पॉलिसी रेट में कटौती के लिए अब महंगाई दर के 2 फीसदी पर आने का इंतजार नहीं करेंगे, इसके बाद सितंबर में रेट कट की उम्मीदें बढ़ गई हैं. साथ ही ऐसा अनुमान भी है कि दिसंबर में भी एक और रेट कट आ सकता है.

इन अटकलों पर कल US Gold 0.6% चढ़ा था और $2,378.25 प्रति औंस पर पहुंच गया था. US Gold Futures में 0.7% की तेजी आई थी और ये $2,384.80 प्रति औंस पर पर आया था.

ये भी पढ़ें:- Citibank Credit Cards: सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड का क्या होगा, एक्सिस बैंक ने जारी किया FAQ

सर्राफा बाजार में भी चढ़ गए सोने-चांदी के दाम

आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 400 रुपये के उछाल के साथ 75,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 74,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था. हालांकि, चांदी की कीमत 94,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही. बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी देखी गई.

गुरुवार शाम को अमेरिका में जारी होने वाले कमजोर महंगाई के आंकड़ों की उम्मीदों के कारण खरीदारी में तेजी आई, जिससे सितंबर की बैठक में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से दरों में कटौती की जा सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top