All for Joomla All for Webmasters
खेल

Video: वनडे और टेस्ट से संन्यास पर रोहित शर्मा ने दिया जवाब, बताया कब तक खेलते रहेंगे

रोहित वेस्टइंडीज में विश्व कप जीतने के बाद से ब्रेक पर हैं और श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैच भी नहीं खेलेंगे. 33 साल के रोहित ने एक समारोह में कहा ,‘‘मैने कहा है कि मैं बहुत आगे की नहीं सोचता । कम से कम कुछ समय तक तो आप मुझे खेलते देखेंगे.’’

ये भी पढ़ेंWCL 2024: भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को चटाई धूल, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की ट्रॉफी पर किया कब्जा

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. फैंस जानना चाहते हैं कि यह सुपर स्टार कब तक टेस्ट और वनडे में खेलता रहेगा. पिछले महीने विश्व कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह कम से कम कुछ समय तक टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे.

ये भी पढ़ेंआज शुभमन गिल के लिए बड़ा दिन, टीम इंडिया को मिल सकती है खुशखबरी, जिम्बाब्वे के लिए करो या मरो का मैच

भारतीय टीम ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेला था लेकिन वह ट्रॉफी नहीं जीत पाई. कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया से मिली हार से काफी दुखी हुए थे. हार से सबक लेकर उन्होंने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर योजना बनाई और टी20 विश्व कप जीतकर भारत के आईसीसी ट्रॉफी के इंतजार को खत्म किया. रोहित वेस्टइंडीज में विश्व कप जीतने के बाद से ब्रेक पर हैं और श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैच भी नहीं खेलेंगे. 33 साल के रोहित ने एक समारोह में कहा ,‘‘मैने कहा है कि मैं बहुत आगे की नहीं सोचता । कम से कम कुछ समय तक तो आप मुझे खेलते देखेंगे.’’

ये भी पढ़ेंविराट कोहली को भारत में जो प्यार मिला, वो सब भूल जाएंगे… अफरीदी ने क्यों किया यह दावा

इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि मौजूदा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सत्र और अगले साल फरवरी मार्च में चैम्पियंस ट्रॉफी में रोहित ही भारत के कप्तान होंगे. रोहित टी20 विश्व कप 2022 में भारत के कप्तान थे जिसमें इंग्लैंड ने उसे सेमीफाइनल में हराया. इसके एक साल बाद भारत में 50 ओवरों के विश्व कप के फाइनल में टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई. रोहित की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज की.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top