All for Joomla All for Webmasters
खेल

India Squad Announcement: गौतम गंभीर पहली बार होंगे टीम सलेक्शन का हिस्सा, श्रीलंका के खिलाफ बड़े खिलाड़ियों की वापसी तय

India team Announcement for Sri Lanka Tour टीम इंडिया के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर पहली बार टीम सलेक्शन का हिस्सा होंगे. चयनकर्ता आज इस दौरे के लिए टीम का ऐलान कर सकते हैं. हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव की वापसी हो सकती है. 27 जुलाई से शुरू होने जा रही इस सीरीज पर भारत 3 टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगा.

ये भी पढ़ें:- Video: वनडे और टेस्ट से संन्यास पर रोहित शर्मा ने दिया जवाब, बताया कब तक खेलते रहेंगे

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीतने के बाद युवाओं की टीम के साथ जिम्बाब्वे का दौरा किया. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने 4-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया. अब श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया अपनी फुल स्ट्रेंथ टीम के साथ रवाना हो सकती है. टीम इंडिया के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर पहली बार टीम सलेक्शन का हिस्सा होंगे. चयनकर्ता आज इस दौरे के लिए टीम का ऐलान कर सकते हैं. हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव की वापसी हो सकती है. 27 जुलाई से शुरू होने जा रही इस सीरीज पर भारत 3 टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगा.

ये भी पढ़ें:- WCL 2024: भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को चटाई धूल, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की ट्रॉफी पर किया कब्जा

श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए आज चयनकर्ता टीम की घोषणा कर सकते हैं. टी20 विश्व कप विजेता टीम के सीनियर खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे सीरीज में आराम दिया गया था. श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली सीरीज में कुछ खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. हार्दिक पंड्या को टी20 टीम का कप्तान बनाया जाना तय है जबकि सूर्यकुमार यादव उप कप्तान होंगे. जिम्बाब्वे के खिलाफ शुभमन गिल को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया था.

ये भी पढ़ें:- आज शुभमन गिल के लिए बड़ा दिन, टीम इंडिया को मिल सकती है खुशखबरी, जिम्बाब्वे के लिए करो या मरो का मैच

बड़े खिलाड़ियों की होगी वापसी

जिम्बाब्वे दौरे पर आराम करने वाले हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव की श्रीलंका के खिलाफ वापसी हो सकती है. अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज को भी टीम में जगह मिलना तय माना जा रहा है. बतौर ओपनर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के अलावा अभिषेक शर्मा को चयनकर्ता टीम में जगह देना चाहेंगे. रुतुराज गायकवाड को टीम से बाहर किया जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top